
#BirthdaySpecial: 9 नंबर को लकी मानते हैं अक्षय, जानें उनकी ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्षय का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था।
अक्षय दो दशकों से भी ज्यादा से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने अगले प्रोजेक्ट का भी ऐलान किया है।
अक्षय, 'पृथ्वीराज' में नजर आने वाले हैं। फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज़ होगी।
इसके अलावा आइए जानते हैं अक्षय के बारे में कुछ रोचक तथ्य जो कम ही लोगों को पता होंगे।
ट्विटर पोस्ट
'पृथ्वीराज' में दिखाई देंगे अक्षय कुमार
Elated to share about my 1st historical film on my birthday!Humbled to have the opportunity to play a hero I look up to for his valor values- Samrat Prithviraj Chauhan in one of my biggest films #Prithviraj.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2019
Producer @yrf,director #DrChandraprakashDwivedi, releasing Diwali 2020 pic.twitter.com/Q2nD5KE3KR
जानकारी
अक्षय का रियल नाम राजीव हरि ओम भाटिया
आज अक्षय का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस है। लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय का रियल नाम कुछ और है। जी हां, अक्षय का रियल नाम राजीव हरि ओम भाटिया है।
शुरुआत
बॉलीवुड से पहले वेटर की नौकरी कर चुके हैं अक्षय
अक्षय, ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं।
मार्शल आर्ट्स में उनकी गहरी रुचि है। अक्षय, मार्शल आर्ट्स सीखने बैंकॉक गए थे और उन्होंने मेट्रो गेस्ट नाम के होटल में शेफ व वेटर की नौकरी भी की थी।
अक्षय ने मुंबई में मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण भी दिया है।
इसी दौरान उनके एक छात्र ने कहा कि वह हैंडसम दिखने लगे हैं और उन्हें मॉडलिंग में किस्मत आजमानी चाहिए। इसके बाद अक्षय ने फोटोशूट करवाया।
कारण
जानें क्यों पड़ा अक्षय का नाम 'खिलाड़ी कुमार'?
अक्षय को 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन इसके पीछे की वजह बहुत ही कम लोगों को पता होगी।
दरअसल, इसके पीछे किसी एक फिल्म का हाथ नहीं है बल्कि उनकी आठ फिल्मों के नाम में 'खिलाड़ी शब्द' है जिसकी वजह से यह नाम पड़ा।
ये फिल्में हैं- 'खिलाड़ी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी', 'खिलाड़ी 420' और 'खिलाड़ी 786'।
जीवनशेली
अक्षय के कारण पहली बार सुबह-सुबह शूट हुआ 'कॉफी विद करण'
अक्षय अपनी जीवनशैली बहुत ही अनुशासित तरीके से जीते हैं।
अक्षय जल्दी सोते हैं और जल्दी उठना पसंद करते हैं।
आप लोगों को शायद ही ये बात पता हो कि जब अक्षय, 'कॉफी विद करण' में पहली बार गेस्ट बनकर आए थे तो उनका शूट सुबह हुआ था।
अक्षय का शूट सुबह नौ बजे हुआ था। बता दें कि यह पहली बार था कि 'कॉफी विद करण' का कोई भी शूट सुबह हुआ था।
अंधविश्वास
नौ नंबर को लकी मानते हैं अक्षय
भले ही आज अक्षय, इतने बड़े स्टार हैं, लेकिन वह अंधविश्वासी भी हैं।
दरअसल, अक्षय अपने लिए 9 नंबर को लकी मानते हैं।
हाल ही में रिपोर्ट भी आई थी कि अक्षय ने अपनी फीस बढ़ाकर 54 करोड़ रुपये कर दी है।
देखा जाए तो इसका कुल नौ नंबर होता है। इससे पहले अक्षय 27 करोड़, 36 करोड़, 45 करोड़ फीस चार्ज करते आए हैं जिसका कुल भी 9 ही होता है।