
उमेश शुक्ला ने किया अपनी आगामी फिल्म का ऐलान, किताब 'ए डॉन्स नेमेसिस' पर होगी आधारित
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक उमेश शुक्ला ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म का ऐलान किया है।
यह फिल्म डॉन रवि पुजारी पर आधारित डॉ अमर कुमार पांडेय की किताब 'ए डॉन्स नेमेसिस' पर आधारित होगी।
'ए डॉन्स नेमेसिस' डॉ अमर की एक मशहूर किताब है, जिसमें डॉन रवि पुजारी का पीछा करने और पकड़ने के दौरान उनके ऑपरेशनल अनुभवों का विवरण है।
इस खबर की पुष्टि मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने की है।
फिल्म
प्री-प्रोडक्शन चरण में है यह फिल्म
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, शुक्ला ने कहा, "हम डॉ अमर कुमार पांडे की प्रेरणादायक कहानी को स्क्रीन पर जनता को दिखाने के लिए काफी उत्साहित हैं। हम फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी जल्द साझा करेंगे।"
इस परियोजना का निर्माण राकेश डांग, उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और मधुकर वर्मा द्वारा समर्थित मीरा गो राउंड स्टूडियोज और सीता फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जाएगा।
यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन चरण में है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
UMESH SHUKLA TO ADAPT BOOK FOR SCREEN… Mumbai Police Commissioner #VivekPhansalkar launched Dr #AmarKumarPandey’s book ‘A Don’s Nemesis’ - a detailed operational account of chasing and catching Don Ravi Pujari - at an event in #Mumbai.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 17, 2023
Producer Rakesh Dang and director… pic.twitter.com/XMUxAv4wBy