
एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' के सारे एपिसोड हटाए गए, बजरंग दल से मांगी माफी
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से अभिनेता एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट' चर्चा में बना हुआ है। उल्लू ऐप के इस शो को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए थे कि अब इसके सारे एपिसाेड हटा दिए गए हैं।
दरअसल, पिछले दिनाें इस शो का एक आपत्तिजनक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद इसे बैन करने की मांग उठी थी।
अब उल्लू ऐप ने हिंदू संगठन बजरंग दल की शिकायत के बाद माफी मांग ली है।
शिकायत
बजरंग दल ने दर्ज कराई थी शिकायत
'हाउस अरेस्ट' के खिलाफ चौतरफा विरोध और आक्रोश देखने को मिल रहा था।
एजाज और निर्माताओं को मामले में समन जारी हो चुका है। इसके बाद उल्लू ऐप ने शो के सारे एपिसोड हटाने के बाद हिंदू संगठन बजरंग दल से माफी मांगी है।
बजरंग दल ने उल्लू ऐप पर 'हाउस अरेस्ट' की शिकायत दर्ज कराई थी। विवाद बढ़ता देख अब उल्लू ऐप ने 'हाउस अरेस्ट के सभी एपिसोड हटा दिए और बजरंग दल से औपचारिक पत्र लिखकर माफी मांगी।
माफी
माफीनामा में क्या लिखा?
उल्लू ऐप ने लिखा, 'शो के सभी एपिसोड 3-4 दिन पहले हटा दिए गए थे। यह आंतरिक टीम की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा था। कानून का पालन करने वाली संस्था के रूप में हम शो के रिलीज से हुई किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। हम इस मामले को ध्यान में लाने के लिए आपकी सतर्कता और सक्रिय नजरिए की सराहना करते हैं। हम इसके कारण हुई किसी भी तरह की परेशानी के लिए माफी मांगते हैं।'
मांग
शिकायत में की थी माफी मांगने की मांग
बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर मुंबई की अंबोली पुलिस ने निर्माता राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज के खिलाफ 2 मई को FIR दर्ज की थी।
जब उन्होंने एजाज से इस पर बात करनी चाही तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। फिर बजरंग दल की ओर से उल्लू ऐप के अंधेरी पश्चिम स्थित कार्यालय में एक लिखित आवेदन देकर 'हाउस अरेस्ट' को बंद करने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की थी।
आरोप
'हाउस अरेस्ट', उल्लू ऐप और एजाज पर लगा था अश्लीलता फैलाने का आरोप
हाउस अरेस्ट' से जो एक क्लिप सामने आई थी, उसमें एजाज महिला प्रतियोगी से अश्लील हरकतें करवाते दिखे थे।
झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी आपत्ति जताई थी और एक्स पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए एजाज को चेतावनी दी। दुबे ने लिखा था, 'यह नहीं चलेगा, हमारी समिति इसपर कार्रवाई करेगी।'
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शो में परोसी जा रही अश्लीलता का मुद्दा संसदीय स्थायी समिति के समक्ष उठाया था।