Page Loader
'उलझ' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर दिखाई हरी झंडी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
'उलझ' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@janhvikapoor)

'उलझ' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट देकर दिखाई हरी झंडी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Jul 31, 2024
02:23 pm

क्या है खबर?

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'उलझ' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। ताजा खबर है कि सेंसर बोर्ड ने 'उलझ' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखाई है। इसका मतलब इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है।

रिपोर्ट

सुधांशु सरिया ने किया है फिल्म का निर्देशन

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज से पहले CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने 'उलझ' में कई बदलाव करने का आदेश दिया है, जिसमें कुछ अपशब्द और हिंसक दृश्यों में बदलाव शामिल है। यह फिल्म 2 घंटे 14 मिनट लंबी है। जाह्नवी के अलावा रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया और आदिल हुसैन जैसे सितारे भी इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'उलझ' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सुधांशु सरिया ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

उलझ

कैसी है 'उलझ' की कहानी? 

'उलझ' एक युवा राजनयिक सुहाना की कहानी है, जो देशभक्तों के परिवार से है। जाह्नवी सुहाना बन गद्दारी, धोखे और वफादारी के जाल के बीच अपने वतन के लिए देशभक्ति साबित करने में लगी है। फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिम भरी दुनिया पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' का सामना अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' से होने वाला है। इसके अलावा 'बैड न्यूज' भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है।