
'उलझ': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, 100 रुपये से भी कम में देखें फिल्म
क्या है खबर?
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'उलझ' का शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है।
इस थ्रिलर फिल्म में जाह्नवी कपूर, रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर, राजेंद्र गुप्ता और आदिल हुसैन जैसे सितारों ने अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
मल्टी स्टार फिल्म होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में असफल नजर आ रही है।
अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।
उलझ
निर्माताओं ने घटाए टिकट के दाम
दरअसल, निर्माताओं ने 'उलझ' की टिकट के दाम घटा दिए हैं। यह फिल्म आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल आगामी शुक्रवार (9 अगस्त) के लिए सीमित है।
फिल्म की कहानी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की जोखिमभरी दुनिया पर आधारित है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'उलझ' ने अब तक 6.80 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर 'उलझ' का समान फिल्म 'औरों में कहां दम था' से हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Celebrate this cinema lovers day and experience the thrilling ride of #Ulajh at just ₹99, available only this Friday! 🎬🍿
— Junglee Pictures (@JungleePictures) August 8, 2024
Book tickets now.
🔗: https://t.co/VGGL4YlPpx#Ulajh in cinemas now.#JanhviKapoor @gulshandevaiah #RoshanMatthew @iamsuds @vineetjaintimes #AmritaPandey… pic.twitter.com/Qqg8KFih5j