Page Loader
उदित नारायण फैन को किस करने पर बोले- हम सभ्य लोग हैं, ये दीवानगी होती है 
उदित नारायण ने फैन को किस करने पर तोड़ी चुप्पी

उदित नारायण फैन को किस करने पर बोले- हम सभ्य लोग हैं, ये दीवानगी होती है 

Feb 01, 2025
02:33 pm

क्या है खबर?

उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी एक महिला प्रशंसक के होंठों पर किस करते दिख रहे हैं। उदित की लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। ऐसे में उनकी ये हरकत उनके प्रशंसकों को भी नागवार गुजर रही है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अब उदित ने इस पर सफाई पेश की है। उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।

प्रतिक्रिया

"उड़ाके क्या करना अब इस चीज को?"

सिंगर की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है। लोगों का कहना है कि जो कुछ उन्होंने कमाया, सब मिट्टी में मिला दिया। इसी बीच अब उदित ने महिला प्रशंसक को किस करने पर सफाई दी है। उदित ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "फैंस इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहन देते हैं और इसके जरिए अपना प्यार जताते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को?"

दीवानगी

उदित बोले- ये सब दीवानगी होती है

उदित बाेले, "भीड़ में बहुत सारे लोग होते हैं। हमारे बॉडीगार्ड भी मौजूद रहते हैं, लेकिन प्रशंसकों को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथों को चूमता है...ये सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।" उदित के मुताबिक इस विवाद के पीछे कोई और मकसद हो सकता है और उनके परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है विवाद हो।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

बयान

हम इस टाइप के लोग हैं ही नहीं- उदित

उदित कहते हैं, आदित्य (बेटा आदित्य नारायण) चुपचाप रहता है, विवाद में आता नहीं है। जब मैं स्टेज पर गा रहा होता हूं तो पागलपन होता है। प्रशंसक मुझसे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश होने दो, वरना तो इस टाइप के लोग हम हैं ही नहीं। हमें भी अपने प्रशंसकों को खुश करना होता है। मुझे बॉलीवुड में 46 साल हो गए हैं। मेरी छवि ऐसी नहीं रही हैं कि मैं फैंस को जबरदस्ती चूम लूं।"

दिल की बात

"मैं सोचता हूं ये वक्त लौटकर आए न आए"

उदित बोले, "सचमुच जब मैं फैंस को मुझ पर प्यार बरसाते हुए देखता हूं तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं। स्टेज पर होता हूं तो यह सोचते हुए सिर झुका लेता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौटकर आए ना आए।" 69 वर्षीय उदित शो में 'टिप टिप बरसा पानी' गाना गा रहे थे। इसी बीच एक महिला सेल्फी लेने आई और उदित के गाल पर किस किया। तभी उदित ने पलटकर उसे होठों पर किस कर लिया।