अगले साल जनवरी में प्रभास की 'आदिपुरुष' से टकराएगी ये फिल्में
साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अगले साल मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। हाल में साउथ की दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज डेट घोषित हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर 'आदिपुरुष' को टक्कर देंगी। थलापति विजय की फिल्म 'वरिसु' और अखिल अक्किनेनी की 'एजेंट' भी अगले साल मकर संक्रांति के त्योहार पर दर्शकों के बीच आएगी। ऐसे में इन तीनों फिल्मों में मुकाबला देखना दिलचस्प होगा।
हिंदी सहित कई भाषाओं में आएगी अखिल की फिल्म 'एजेंट'
दिवाली के अवसर पर एक पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने फिल्म 'एजेंट' की रिलीज डेट का ऐलान किया है। प्रोडक्शन कंपनी AK एंटरटेनमेंट्स ने अपने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म 'एजेंट' इस संक्रांति 2023 में दुनिया भर के सिनेमाघरों में पहुंच रही है। शुभ दीवाली।' यह एक आगामी तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है। अखिल की यह फिल्म तेलुगु के अलावा मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में आएगी।
यहां देखिए प्रोडक्शन कंपनी का पोस्ट
विजय की 'वरिसु' में नजर आएंगे ये कलाकार
'वरिसु' के मेकर्स ने भी सोमवार को फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया। प्रोडक्शन कंपनी श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आइए संक्रांति 2023 के लिए सिनेमाघरों में 'वरिसु' का जश्न मनाएं।' फिल्म का निर्देशन वामशी पेडिपल्ली ने किया है, जबकि दिल राजू और शिरीष इसके प्रोड्यूसर हैं। प्रभु, सरथ कुमार, प्रकाश राज, जयसुधा, श्रीकांत, योगी बाबू और संगीता जैसे कलाकार फिल्म की शोभा बढ़ाएंगे। फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में बड़े पर्दे पर आएगी।
'वरिसु' की रिलीज की घोषणा
इन हिंदी फिल्मों से भी होगी 'आदिपुरुष' की भिड़ंत
साउथ ही नहीं, बल्कि कई हिंदी फिल्मों से भी 'आदिपुरुष' को टक्कर मिलने वाली है। अगले साल जनवरी में ही दिग्गज अभिनेता शाहरुख की फिल्म 'पठान' आने वाली है। यह फिल्म 25 जनवरी को रूपहले पर्दे पर आएगी। इस फिल्म से काफी समय बाद शाहरुख वापसी करेंगे। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म 'तेहरान' भी जनवरी में दर्शकों के बीच आएगी। इसे अगले साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
'आदिपुरुष' में भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे प्रभास
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। कृति सैनन फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में दिखेंगी। पहली बार दोनों कलाकार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में सनी सिंह प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर उकेरते दिखेंगे। इस फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। ओम राउत ने इसके निर्देशक का काम संभाला है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अयोध्या में एक भव्य कार्यक्रम में 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई। टीजर में कलाकारों के लुक को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। कई जगह निर्माताओं के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए हैं।