'एस्पायरेंट' के 'संदीप भइया' पर बनेगी अलग वेब सीरीज, दिखेगी UPSC से पहले की कहानी
'TVF एस्पायरेंट्स' TVF के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। UPSC की तैयारी पर आधारित इस शो के किरदारों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। 2021 में जब यह शो आया तो इसके मुख्य किरदारों से ज्यादा 'संदीप भइया' ने चर्चा बटोरी थी। सोशल मीडिया पर 'संदीप भइया' की कही बातों की खूब चर्चा हुई। यह किरदार सनी हिंदुजा ने निभाया था। अब संदीप भइया के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही संदीप भइया पर अलग वेब सीरीज आएगी।
ऐसी होगी स्पिन ऑफ 'संदीप भइया' की कहानी
निर्माता 'TVF एस्पायरेंट' का स्पिन ऑफ 'संदीप भइया' बना रहे हैं। 8 एपिसोड के इस सीरीज में संदीप भइया की कहानी दिखाई जाएगी। इसमें वे घटनाएं मिलेंगी, जिन्होंने संदीप भइया को समझदार और सुलझा हुआ बनाया। 'संदीप भइया' का निर्देशन पारिजात जोशी कर रहे हैं। सनी ने हाल ही में शो के सीक्वल 'एस्पायरेंट 2' की शूटिंग पूरी की है और अब वह इस स्पिन ऑफ की तैयारी में लग गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
निर्माता 'एस्पायरेंट' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां, 'एस्पायरेंट' खत्म हुई थी। सीक्वल से पहले 'संदीप भइया' को रिलीज किया जाएगा।
ऐसा है संदीप भइया का किरदार
'एस्पायरेंट' में सनी ने संदीप नाम के एक UPSC अभ्यार्थी का किरदार निभाया है। वह UPSC की परीक्षा कई बार दे चुके हैं। इस बार उनके पास आखिरी मौका है। लंबे समय से तैयारी करने के कारण वह पढ़ाई और जिंदगी का अच्छा अनुभव रखते हैं। नई-नई तैयारी शुरू करने वाले अन्य अभ्यार्थी, जो शो के मुख्य किरदार हैं, संदीप भइया से सलाह लेने आते हैं। संदीप भइया की बातें दर्शकों के दिलों को छू लेती हैं।
2021 में आई थी 'एस्पायरेंट'
'TVF एस्पायरेंट' 2021 में कोरोना महामारी के बीच आई थी। यह तीन दोस्तों के UPSC के सफर की कहानी थी। इसे दिल्ली के राजेंद्र नगर की पृष्ठभूमि पर बनाया गया था। शो में दिखाया जाता है कि कैसे UPSC की तैयारी में अभिलाष, गुरी और एसके की दोस्ती उतार-चढ़ाव से गुजरती है। कभी एक-दूसरे के अजीज दोस्त रहे ये लोग, UPSC के बाद कैसे अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त होते हैं। शो के संगीत को भी काफी पसंद किया गया था।
कई लोकप्रिय शो दे चुका है TVF
TVF की शुरुआत 2011 में हुई थी। शुरुआत से ही TVF के कार्यक्रम यूट्यूब पर खूब पसंद किए गए। 'परमानेंट रूममेट्स', 'पिचर्स', 'ट्रिपलिंग', 'कोटा फैक्ट्री' जैसी सीरीज लोगों ने खूब पसंद कीं। अब TVF की नई सीरीज OTT प्लेटफॉर्म्स की साझेदारी के साथ आ रही हैं। इनमें से 'पंचायत', 'होस्टल डेज', 'गुल्लक' बेहद लोकप्रिय हैं। सनी हिंदुजा के अलावा जितेंद्र कुमार, सतीश रे, निखिल विजय जैसे चेहरे TVF से खूब लोकप्रिय हुए।