टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली हुईं कोरोना संक्रमित, शो की शूटिंग रद्द
बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के कई सितारे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। शुक्रवार की सुबह टीवी के नंबर वन शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं। कुछ ही दिन पहले इस शो में काम करने वाले अभिनेता आशीष मेहरोत्रा कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जानकारी के मुताबिक 'अनुपमा' की टीम के बाकी लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। फिलहाल शो की शूटिंग रोक दी गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
मैं कभी इस तरह से पॉजिटिव नहीं होना चाहती थी- रुपाली
रुपाली में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे पर जब उन्होंने जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रुपाली ने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के कुछ गानों की लिरिक्स का इस्तेमाल कर यह सूचना दी है कि वह कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने यह भी लिखा, 'मैं इस तरह से पॉजिटिव कभी नहीं होना चाहती थी। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें। पता नहीं कहां और कैसे हो गया। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।'
यहां देखिए रुपाली का पोस्ट
अनुपमा के दोनों ऑनस्क्रीन बेटे भी हो चुके हैं कोरोना के शिकार
'अनुपमा' में रुपाली के बड़े बेटे का किरदार निभा रहे आशीष मेहरोत्रा भी कुछ ही दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ऑनस्क्रीन मां अनुपमा के साथ यह तस्वीर पोस्ट कर लिखा था, जब मां का प्यार रंग चढ़ता है और मां से मिलने को दिल भी तरसता है। आपको बुहत मिस कर रहा हूं मां। पिछले महीने अनुपमा के दूसरे बेटे पारस कलनावत भी कोरोना की चपेट में आए थे।
यहां देखिए आशीष मेहरोत्रा का पोस्ट
टीवी के ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना का शिकार
'गुम है किसी के प्यार में' में लीड रोल निभा रहे अभिनेता नील भट्ट को कोरोना हो गया था। इस धारावाहिक की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा की कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। धारवाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम कर रहे दिशा वकानी के भाई मयूर वकानी भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर मंदार चंदवाडकर, दिशा परमार, सारा खान और छवि पांडे भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं।
रुपाली ने 'सुकन्या' से की थी छोटे पर्दे पर शुरुआत
रुपाली टीवी का जाना-माना नाम हैं। धारावाहिक 'संजीवनी' में उन्होंने डॉक्टर सिमरन का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। धारावाहिक 'साराभाई VS साराभाई' में भी उन्होंने अपने काम के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। रुपाली ने 2000 में शो 'सुकन्या' से टीवी की दुनिया में आगाज किया था। वह 'बिग बॉस' के पहले सीजन में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। इन दिनों रुपाली 'अनुपमा' में अपने शानदार अभिनय को लेकर चर्चा में हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमण के अब तक 28,56,163 मामले दर्ज
भारत में अगर सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र पहले नंबर पर है, जहां कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। इस राज्य में अब तक 28,56,163 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 54,898 लोगों की मौत हुई है। मुंबई, पुणे, ठाणे में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी उछाला देखा गया है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।