प्रेक्षा ने सुसाइड नोट में किया दर्द बयां, 'मेरे टूटे सपनों ने तोड़ दिया मेरा कॉन्फीडेंस'
क्या है खबर?
'क्राइम पेट्रोल' और 'लाल इश्क' जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने सोमवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मंगलवार को जब इन खबरों का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान था।
रिपोर्ट्स के अनुसार लॉकडाउन के कारण प्रेक्षा वापिस अपने घर इंदौर आ गई थीं। काम न मिलने से वह बहुत परेशान थीं और डिप्रेशन की शिकार हो रही थीं।
अब पुलिस को प्रेक्षा का एक सुसाइड नोट मिला है।
दर्द
सुसाइड नोट में किया दर्द बयां
पुलिस को प्रेक्षा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार इस खत में प्रेक्षा ने काम न मिल पाने की वजह से अपना दर्द बयां किया है।
हीरा नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर राजीव भदौरिया ने कहा, "इस खत में उन्होंने लिखा कि वह इस वक्त में भी खुद को सकारात्मक रखने की बहुत कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे यह नहीं हो पा रहा।"
जानकारी
कॉन्फीडेंस ने तोड़ दिया था दम
प्रेक्षा ने लिखा, 'मेरे टूटे हुए सपनों ने मेरे कॉन्फीडेंस का दम तोड़ दिया। मैं मरे हुए सपनों के साथ नहीं जी सकती। इस नेगेटिविटी के साथ रहना मुश्किल है। पिछले एक साल से मैंने बहुत कोशिश की। अब मैं थक गई हूं।'
परेशान
कई दिनों से शांत हो गई थीं प्रेक्षा
प्रेक्षा के निधन के बाद उनके कजिन ने TOI को बताया कि एक दिन पहले अभिनेत्री का बर्ताव कैसा था।
उन्होंने कहा, "प्रेक्षा हमेशा खुश रहने वालों में से थीं। लेकिन कुछ दिनों से वह बहुत शांत सी हो गई थी। एक रात पहले हम सभी बैठकर कार्ड्स खेल रहे थे। प्रेक्षा अकेली ही बैठी हुई थी।"
उन्होंने आगे कहा, "उनकी मां ने उससे पूछा क्या हुआ? वह ठीक है? प्रेक्षा ने कहा वह बिल्कुल ठीक है।"
घटना
सुबह तोड़ना पड़ा कमरे का दरवाजा
प्रेक्षा के कजिन ने आगे कहा, "रात को करीब 10 बजे वह अपने कमरे में चली गई। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। अगली सुबह जब चाची (प्रेक्षा की मां) उसे योगा के लिए जगाने गई तो उसने दरवाजा ही नहीं खोला।"
उन्होंने कहा, "इसके बाद चाची ने हम सभी को बुलाया और जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा की प्रेक्षा पंखे से लटकी हुई थी।"
मेहनत
खुद से ही बहुत उम्मीदें रखती थीं प्रेक्षा
प्रेक्षा के कजिन ने आगे कहा, "वह हमारे परिवार की इकलौती ऐसी सदस्य थी जो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थी। उसने बहुत मेहनत की थी। उसकी अपने आप से बहुत उम्मीदें थी।"
बता दें कि प्रेक्षा ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना।'
अभी वह सिर्फ 25 साल की थीं। अब पूरी टीवी इंडस्ट्री प्रेक्षा की मौत की खबर से सदमे में है।
अन्य घटना
मनमीत ग्रेवाल ने भी लॉकडाउन में लगाई थी फांसी
गौरतलब है कि इससे पहले ही में खबर आई थी कि छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी लॉकडाउन में ही आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महात्या कर ली।
लॉकडाउन के कारण उनके सभी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग बंद हो गई थी और ऐसे में उनकी पेमेंट आनी भी बंद हो गई। जिसे लेकर वह डिप्रेशन में जा चुके थे।
इनके अलावा 'हमारी बहू सिल्क' की मुख्य अदाकार चाहते पांडे ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी।