संजीदा शेख से श्रुति शर्मा तक, 'हीरामंडी' में इन टीवी सितारों ने दिखाया दमखम
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' इस समय OTT की दुनिया में छाई हुई है। हर कोई सीरीज में कलाकारों के अभिनय से लेकर इसकी भव्यता की तारीफ कर रहा है।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा से लेकर लेकर मनीषा कोइरला जैसे बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों के बीच बहुत से टीवी कलाकारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
कुछ कलाकारों के अभिनय कौशल का तो अलग शिखर देखने को मिला है।
चलिए जानते हैं उनके बारे में।
#1 और #2
संजीदा शेख और श्रुति शर्मा
टीवी की दुनिया की खूबसूरत अदाकार और डांसर संजीदा शेख ने 'हीरामंडी' में वहीदा का किरदार निभाया है। मुंह पर निशान लिए संजीदा ने अपने किरदार के दुख और पीड़ा को बेहद संजीदगी से दर्शाया है। अभिनेत्री के अभिनय के सामने कई बार सोनाक्षी भी फीकी नजर आती है।
सायमा के किरदार में श्रुति शर्मा 'हीरामंडी' में छा गई हैं। वह इसमें आलमजेब (शर्मिन सहगल) की मददगार बनी हैं। वह अपने अभिनय से शर्मिन को भी मात देती दिखीं।
#3 और #4
इंद्रेश मलिक और प्रतिभ रांटा
'मधुबाला: एक इश्क एक जुनून' जैसे सीरियल में काम कर चुके इंद्रेश मलिक सीरीज में उस्तादजी के रूप में नजर आए हैं। इस किरदार में उन्होंने अपने अभिनय से जान फूंकने का काम किया है।
किरण राव की 'लापता लेडीज' से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री प्रतिभा रांटा ने एक बार फिर 'हीरामंडी' में साबित किया कि वह शानदार कलाकार हैं। सीरीज में शमा के छोटे से किरदार में प्रतिभा ने सभी के दिलों पर छाप छोड़ने का काम किया।
#5 और #6
अंजू महेंद्र और उज्जवल चोपड़ा
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में पहचान बनाने वाली अंजू महेंद्रू का नाम भी इस सूची में शुमार है। वह 'हीरामंडी' में फुप्पी के किरदार में स्क्रीन पर महज थोड़ी देर के लिए आईं, लेकिन उनके अभिनय ने सभी को प्रभावित कर दिया।
उज्जवल छोपड़ा ने 'हीरामंडी' में अशफाक बलोच यानी आलमजेब के प्रेमी ताजदार के पिता का किरदार निभाया था। अभिनेता ने जिस तरह से इस किरदार को पर्दे पर उतारा उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
#7 और #8
वैष्णवी गणात्रा और पंकज भाटिया
'हीरामंडी' में वैष्णवी गणात्रा ने छोटी वहीदा का किरदार अदा किया है। कुछ ही समय के लिए नजर आईं वैष्णवी के किरदार की खूब तारीफ हो रही है। उन्होंने अपने रोल के लिए काफी प्रशंसा अर्जित की है।
एक से बढ़कर एक टीवी सीरियलों में काम कर चुके पंकज भाटिया ने 'हीरामंडी' में नवाब का रोल अदा किया। 'हीरामंडी' में उनके अभिनय ने सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपने किरदार में जान फूंकी है।