#NewsBytesExplainer: टीवी और फिल्मी सितारों को फीस मिलने में है काफी अंतर, जानिए इसकी महत्वपूर्ण बातें
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत की दुनिया काफी चकाचौंध भरी है, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। यहां दर्शकों के बीच फिल्मों को लेकर ही नहीं, टीवी सीरियल के प्रति भी दीवानगी देखने को मिलती है।
फिल्मी सितारों की तरह ही टीवी के सितारे भी आलीशान जिंदगी जीते हैं और खूब पैसे कमाते हैं, लेकिन दोनों के फीस मिलने के तरीके काफी अलग है।
आइए आज टीवी और फिल्मी कलाकारों के बीच के इस अंतर के बारे में जानते हैं।
विस्तार
फिल्मों और टीवी की शूटिंग में भी होता है अंतर
टीवी शो जहां कई सालों तक लोगों का मनोरंजन करते हैं और रोजाना इनका 1 एपिसोड आता है तो हर हफ्ते नई फिल्में रिलीज होती हैं।
एक फिल्म 2 से 2.5 घंटे लंबी होती है तो सीरियल आधे घंटे का होता है, जिसकी शूटिंग करने का तरीका भी फिल्मों से अलग होता है।
ऐसे में फिल्मों और टीवी शो के सितारों को फीस देने के तरीके में काफी अंतर है, जिसके आधार पर ही उन्हें अपना वेतन मिलता है।
फीस
90 दिन में मिलती है टीवी सितारों को फीस
अमूमन टीवी सितारों को उनकी फीस 90 दिनों के बाद ही मिलती है, लेकिन यह निर्धारित समय नहीं है।
कई बार 45 दिनों के भीतर भी फीस प्रोडक्शन हाउस के पास पहुंच जाती है और सितारों को इसकी जानकारी दे दी जाती है। ऐसे में सितारे कभी भी प्रोडक्शन हाउस जाकर अपनी उतने दिन की फीस ले सकते हैं।
यह तरीका मुख्य भूमिका निभाने वाले सितारों के साथ-साथ 1-2 दिन शूट करने वाले कलाकारों के लिए भी होता है।
उदाहरण
ऐसे समझें
टीवी सितारों का काम चाहे 1 दिन का हो या 1 महीने का, उन्हें फीस एक साथ ही मिलती है।
अनुबंध के आधार पर सितारों को 1 महीने में 25-26 दिन काम करना होता है और उन्हें महीने भर का वेतन एक साथ मिलता है।
इसके अलावा अगर किसी ने 2,000 रुपये प्रतिदिन फीस के हिसाब से महीने में 5 दिन काम किया है तो उसे 45 से 90 दिन के बाद ही अपने 10,000 रुपये मिलेंगे।
कमाई
इस तरह से पहले मिल जाती है फीस
टीवी में काम करने वाला कोई भी कलाकार जिसे प्रोडक्शन हाउस या कास्टिंग निर्देशक लेकर आते हैं, उसे 45 से 90 दिन में ही फीस मिलती है।
हालांकि, अगर कोई जूनियर आर्टिस्ट 1-2 दिन की शूटिंग के लिए को-ऑर्डिनेटर के माध्यम से आता है तो उसे उसी दिन अपनी फीस मिल जाती है।
दरअसल, को-ऑर्डिनेटर अपने पास से उस कलाकारों को पैसे देते हैं और बाद में उन्हें प्रोडक्शन हाउस की ओर से भुगतान हो जाता है।
साधन
विज्ञापन और TRP पर निर्भर है फीस
आमतौर पर सीरियल का प्रोडक्शन शेड्यूल तय होता है, जिसमें एडवांस में 3-4 एपिसोड बनाकर रखे जाते हैं। ये एपिसोड शूटिंग के बाद पोस्ट-प्रोडक्शन में जाते हैं और फिर जरूरत के हिसाब से काम में लिए जाते हैं।
सीरियल के दौरान आने वाले ब्रेक में विज्ञापन और TRP ही इसकी कमाई तय करती है, जिसके आधार पर सितारों को फीस मिलती है।
सीरियल की TRP जितनी ज्यादा होगी, उसे उतने विज्ञापन मिलेंगे और सितारों को फीस भी बढ़िया होगी।
अंतर
फिल्मी सितारों को हर फिल्म के हिसाब से मिलती है फीस
अगर फिल्मों की बात की करें तो यहां हर फिल्म के हिसाब से सितारों की फीस तय होती है।
सितारे अपनी तय फीस का एक हिस्सा लेने के बाद फिल्म साइन करते हैं तो बाकी का भुगतान उन्हें शूटिंग खत्म होने के बाद किया जाता है।
इसके अलावा कई बार वे फिल्म को होने वाले लाभ से भी पैसे कमा लेते हैं। ऐसे में वे फीस न लेकर फिल्म को होने वाले प्रॉफिट से कुछ प्रतिशत हिस्सा ले लेते हैं।
जानकारी
टीवी के सबसे महंगे सितारे
रुपाली गांगुली TPR में पहले स्थान वाले शो 'अनुपमा' के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये लेती हैं, वहीं तेजस्वी प्रकाश को 'नागिन 6' के हर एपिसोड के लिए 2 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा कपिल शर्मा 50 लाख रुपये लेते हैं।