केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की तुनिषा की मां से मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
केंद्रीय मंत्री और सांसद रामदास अठावले ने दिवंगत टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के परिवार से मुलाकात की। गुरुवार दोहपर केंद्रीय मंत्री तुनिषा के घर पहुंचे और उन्होंने एक्ट्रेस की मां को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मीडिया से बात करते हुए रामदास अठावले ने कहा, "हमने तुनिषा की मां से मुलाकात की है, उन्होंने आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की है। इस मामले में मैं अब उपमुख्यमंत्री से मिलूंगा।"
केंद्रीय मंत्री ने कहा- आरोपी को दिलवाएंगे कड़ी सजा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "शीजान खान ने तुनिषा को धोखा दिया और इसकी सजा उसको मिलनी चाहिए। उसे फांसी दी जानी चाहिए।" बता दें कि अभिनेत्री तुनिषा 24 दिसंबर को अपने शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थीं। उन्होंने अपने शो के मेकअप रूम में छत के पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट की मानें तो तुनिषा अपने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान के साथ ब्रेकअप के बाद से काफी उदास थीं।