Page Loader
टीवी अभिनेता इमरान नाजिर खान को झेलना पड़ा था कास्टिंग काउच, खुद किया खुलासा
अभिनेता इमरान नाजिर खान को झेलना पड़ा कास्टिंग काउच (तस्वीर- इंस्टाग्राम /@therealkhansab)

टीवी अभिनेता इमरान नाजिर खान को झेलना पड़ा था कास्टिंग काउच, खुद किया खुलासा

Dec 21, 2022
02:25 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत में हिरोइनों के साथ अभिनेताओं को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। टीवी के अभरते हुए अभिनेता इमरान नाजिर खान को इसी तरह के अनुभव से दो-चार होना पड़ा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि करियर के शुरुआत में उन्हें फिल्ममेकर्स द्वारा इंटीमेट होने की मांग रखी जाती थी। उनका कहना है कि इस वजह से उनके हाथ से कई अहम प्रोजेक्ट्स निकल गए थे।

बयान

वे कहते थे कि इंटीमेट होना पड़ेगा, तभी अच्छे रोल मिलेंगे- इमरान

IANS के साथ बातचीत में इमरान ने कहा, "करियर के शुरुआत में जब मैं भूमिकाओं के लिए ऑडिशन दे रहा था, तो मैंने कास्टिंग काउच झेला। कॉर्डिनेटर्स और कास्टिंग डायरेक्ट ने मेरा शोषण करना चाहा था। वे कहते थे कि उनके साथ इंटीमेट होना पड़ेगा, तभी अच्छे रोल दिए जाएंगे। मैं इन ऑफर्स को ठुकरा देता था।" इमरान ने 'हमारी बहू सिल्क', 'मैडम सर', 'गठबंधन' और 'अलादीन-नाम तो सुना होगा' जैसे टीवी शोज में काम किया है।