LOADING...
अंकित गुप्ता का कास्टिंग काउच पर खुलासा, काम के बदले कही गई थी "समझौते" की बात
अंकित गुप्ता ने किया कास्टिंग काउच पर खुलासा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ 6_ankitgupta)

अंकित गुप्ता का कास्टिंग काउच पर खुलासा, काम के बदले कही गई थी "समझौते" की बात

Jan 30, 2023
07:11 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत में हमेशा से ही कास्टिंग काउच पर बात होती रही है। इस भयावह अनुभव से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई प्रतिभावान कलाकारों को गुजरना पड़ा है। समय के साथ ही इससे गुजर चुके कलाकार अब इसपर खुलकर बात करने लगे हैं। सिर्फ महिला कलाकार नहीं, कई पुरुष कलाकार भी इस घिनौनी प्रक्रिया का सामना कर चुके हैं। अब टीवी अभिनेता अंकित गुप्ता ने खुलासा किया है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।

खबर

काम के बदले दी गई थी यह अजीब सलाह

मीडिया से बातचीत में अंकित ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना पड़ा था। उन्हें किसी ने बेहद अजीब सलाह दी थी कि अगर काम चाहिए तो "समझौता" तो करना पड़ेगा। इसके बिना यहां किसी को काम नहीं मिलता। उन्हें कई बड़े कलाकारों का नाम लेकर बताया जाता था कि उन्हें भी उसी इसी तरह लॉन्च किया गया है। अंकित ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव बताया।

बयान

अंकित ने इसे बताया जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव

अंकित ने बताया, "मैंने उन्हें मना कर दिया। मैंने बताया मैं लड़कों के प्रति आकर्षित नहीं होता और अगर होता भी हूं तो मैं यह नहीं कर सकता। वह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अनुभव था। मेरे मना करने के बाद भी उसने कहा कि ठीक है तुम यह नहीं करना चाहते हो तो मुझे छूने ही दो, ऊपर से ही। मैं यह सुनकर हैरान रह गया और सोचा कि यह मेरे साथ क्या हो रहा है।"

Advertisement

करियर

हाल ही में 'बिग बॉस 16' से एलिमिनेट हुए अंकित

अंकित बीते दिनों 'बिग बॉस 16' में नजर आए थे। अब वे घर से बेघर हो चुके हैं। 'बिग बॉस' से बाहर आते ही उन्होंने नया शो 'जुनूनियत' साइन किया है। अंकित ने 2012 में टीवी जगत में कदम रखा था। वह 'बालिका वधू', 'कुंडली भाग्य' 'बेगुसराय' जैसे शो में नजर आ चुके हैं। हालांकि उनको लोकप्रियता 'उदारियां' में फतेह का किरदार निभाने के बाद मिली। इस शो में प्रियंका चाहर चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई।

Advertisement

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने भी साझा किया था कास्टिंग काउच का अनुभव

पिछले साल लोकप्रिय अभिनेता रणवीर सिंह ने भी ऐसा ही एक वाकया साझा किया था। रणवीर ने बताया था कि शुरुआत में उन्होंने कास्टिंग काउच जैसी घटनाओं का सामना किया था और यह सब उनके साथ करीब तीन साल तक होता रहा। एक बार तो एक बड़े प्रोड्यूसर ने उन्हें अपनी पार्टी में बुलाकर अपना कुत्ता उनके पीछे छोड़ दिया था। रणवीर का मानना है कि इन सब संघर्षों की वजह से ही आज वह इस मुकाम पर हैं।

Advertisement