'हैप्पी हार्डी और हीर' में दिखा हिमेश का म्यूजिकल टैलेंट, देखें फिल्म का मजेदार टीज़र
म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेसमिया एक बार फिर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। कुछ दिन पहले हिमेश की आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था। इसके बाद अब इसका टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया है। इसके टीज़र में हिमेश में एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के लिए इंडस्ट्री के बेहतरीन गायकों ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म के लिए बेहतरीन गायकों ने गाए गाने
इस फिल्म के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन गायकों ने अपनी आवाज दी है। इसके लिए हिमेश के अलावा अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल, अशिश कौर, हर्षदीप, नवराज हंस, रब्बी शेरगिल, अनुषा मणि, पायल देव, आर्यन और समीर खान ने गाने गाए हैं।
गाने, फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में होंगे सहायक
हिमेश का कहना है, "हमने गानों को बहुत प्यार से बनाया है जिसके लिए बेहतरीन गायकों ने अपनी आवाज दी है। गाने फिल्म को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। इसमें एक भी गाना जबरदस्ती नहीं डाला है। हर गाना कहानी को आगे बढ़ाता है।" फिल्म के बारे में बात करते हुए हिमेश ने कहा कि यह एक लव स्टोरी है और इसकी कहानी बहुत अच्छी है जो लोगों को पसंद आएगी।
डबल रोल में दिखेंगे हिमेश
वहीं, टीज़र की बात करते हैं इसमें हिमेश, पंजाबी लुक के साथ-साथ विदेशी लुक में भी छा रहे हैं। हिमेश का फिल्म में डबल रोल होगा। हिमेश इसमें क़मेडी और रोमांस करते दिखाए दे रहे हैं। टीज़र देखकर समझ आ रहा है कि यह एक ट्राएंगल लव स्टोरी होगी। फिल्म की एक्ट्रेस को दोनों में से अपने सच्चे प्यार को चुनना होगा, ऐसे में फिल्म में क्या ट्विस्ट और टर्न आते हैं यह तो देखकर ही पता चलेगा।
सितंबर में रिलीज़ होगी फिल्म
इस टीज़र में अभिनेत्री सोनिया मान खूबसूरत अंदाज में दिख रही हैं। सोनिया औऱ हिमेश की केमिस्ट्री काफी जंच रही है। जानकारी के लिए बता दें कि इसे राका ने डायरेक्ट किया है जबकि दीपशिखा देशमुख ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसके लिए म्यूजिक हिमेश रेसमिया ने दिया है। इसका ट्रेलर अगस्त में रिलीज़ होगा जबकि फिल्म सितंबर में रिलीज़ होगी। फिल्म की शूटिंग ग्लासगो में हुई है। टीज़र में चार गानों की झलक दिखाई दी है।
'तेरा सुरूर' थी हिमेश की आखिरी रिलीज़
हिमेश की आखिरी रिलीज़ साल 2016 में आई 'तेरा सुरूर' थी। उल्लेखनीय है कि साल 2007 में 'आपका सुरूर' से हिमेश ने अभिनय में डेब्यू किया था। इसके अलावा वह 'कर्ज' और 'खिलाड़ी 786' में भी नजर आ चुके हैं।