Page Loader
तुषार कपूर ने किया अपनी नई फिल्म 'डंक' का ऐलान, अनदेखा वीडियो आया सामने
तुषार कपूर ने किया अपनी नई फिल्म 'डंक' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tusshark89)

तुषार कपूर ने किया अपनी नई फिल्म 'डंक' का ऐलान, अनदेखा वीडियो आया सामने

Apr 01, 2024
01:32 pm

क्या है खबर?

तुषार कपूर ने हाल ही में अपनी नई फिल्म का ऐलान किया था, जिसका नाम 'कपकपी' है। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इस फिर में श्रेयस तलपड़े भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'कपकपी' की रिलीज से पहले अब तुषार ने अपनी नई फिल्म 'डंक' की घोषणा कर दी है। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसमें तुषार पहली बार वकील की भूमिका में नजर आएंगे

डंक

अभिषेक जयसवाल ने फिल्म का निर्देशन

'डंक' में तुषार के अलावा शिविन नारंग, निधि अग्रवाल और सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अभिषेक जयसवाल ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है तो वहीं प्रेरणा वी अरोड़ा इस फिल्म की निर्माता हैं। 'डंक' का पहला अनदेखा वीडियो सामाने आया है, जिसमें तुषार स्क्रिप्ट पढ़ते हुए खूब मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो