
तुनिषा आत्महत्या मामला: शीजान खान की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने दाखिल की 524 पन्नों की चार्जशीट
क्या है खबर?
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की अचानक हुई मौत ने सबको हैरान कर दिया था। उनकी आत्महत्या पर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने हैरानी जताई थी।
तुनिषा की मौत के बाद उनकी मां ने फौरन उनके को-स्टार शीजान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें तुनिषा की आत्महत्या का जिम्मेदार बताया था। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है।
खबर है कि पुलिस ने कोर्ट में इस बाबत चार्जशीट दायर कर दी है।
फैसला
23 फरवरी को होगी सुनवाई
शीजान के वकील की तरफ से उन्हें जमानत दिलाने की कोशिशें लगातार जारी हैं, वहीं इस चार्जशीट के बाद शीजान को जमानत मिलने में मुश्किलें हो सकती हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने 16 फरवरी को 524 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें शीजान-तुनिषा के बीच फोन पर हुई पूरी बातचीत से लेकर सभी दस्तावेजों का ब्यौरा है। जो चार्जशीट दायर की गई है, उसपर 23 फरवरी को सुनवाई होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
चार्जशीट (आरोप-पत्र) किसी भी मामले में 90 दिनों तक पुलिस अदालत के सामने पेश करती है। इसके बाद अदालत में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस होती है। चार्जशीट के आधार पर अदालत आरोपी के खिलाफ आरोप तय करती है या निरस्त करती है।
खारिज
वसई कोर्ट ने खारिज की शीजान की जमानत याचिका
इससे पहले 13 जनवरी को हुई सुनवाई में वसई कोर्ट ने शीजान की जमानत याचिका खारिज की थी। सुनवाई के दौरान शीजान के वकील ने उन्हें जमानत दिलाने की पूरी कोशिश की।
इस दौरान उन्होंने आरोपी के बचाव में कई दावे भी किए। हालांकि, कोर्ट ने सभी दलीलों के बावजूद शीजान की जमानत याचिका खारिज कर दी।
इसके बाद शीजान ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उनकी जमानत याचिका पर 17 फरवरी को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।
गिरफ्तारी
25 दिसंबर को गिरफ्तार हुए थे शीजान
तुनिषा और शीजान धारावाहिक 'अली बाबा' में साथ काम कर रहे थे। तुनिषा 24 दिसंबर को इसी सेट के मेकअप रूम में लगे पंखे से लटकी मिली थीं। खबरें थीं कि उनकी आत्महत्या से पहले ही शीजान के साथ उनका ब्रेकअप हुआ था।
इसके बाद अभिनेत्री की मां ने शीजान पर अपनी बेटी को धोखा देने और उकसाने का आरोप लगाया था। फिर 25 दिसंबर को शीजान की गिरफ्तारी हुई थी। तब से वह सलाखों के पीछे हैं।
खुलासा
"डिप्रेशन में नहीं थी तुनिषा"
टीवी एक्टर और 'अलीबाबा' में तुनिषा के मामा का किरदार निभा चुके अभिनेता चंदन के आनंद ने हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा, "तुनिषा डिप्रेशन में नहीं थी। मुझे बुरा लगा, जब सब यही बोलने लगे कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।"
उन्होंने कहा, "वह आत्महत्या से एक दिन पहले मुझे कुछ बताना चाहती थी, लेकिन अफसोस मैं उसे समय नहीं दे पाया। फिर अगले दिन उसने ऐसा कदम उठा लिया। पता नहीं क्या बात करनी थी?"