
तुनिषा की मौत के दिन शीजान ने डिलीट की थी अपनी कथित 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' संग बातचीत
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला गरमाया हुआ है।
अभिनेत्री की मौत की खबर आने के बाद उनकी मां ने शो के को-स्टार शीजान खान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।
अब पुलिस इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है।
इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि तुनिषा की मौत वाले दिन शीजान और उनकी कथित 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' ने अपने चैट्स डिलीट किए थे, जिसे अब रिट्रीव कर लिया गया है।
तुनिषा
तुनिषा ने 24 दिसंबर को की थी आत्महत्या
बीते दिनों खबर आई थी कि पुलिस ने शीजान की कथित 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' का बयान दर्ज कर लिया है। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त किया था।
बता दें, तुनीषा 24 दिसंबर, 2022 को अपने शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थीं। तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगाई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के 15 दिन पहले ही शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप हुआ था।