Page Loader
तुनिषा शर्मा ने पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश, आरोपी शीजान खान ने किया दावा
तुनिषा शर्मा ने पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sheezan9)

तुनिषा शर्मा ने पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश, आरोपी शीजान खान ने किया दावा

Dec 26, 2022
02:21 pm

क्या है खबर?

20 वर्षीया टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल 'अलीबाबा' के सेट पर आत्महत्या कर ली। इस मामले में उनको को-स्टार और पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शीजान ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया है कि तुनिषा ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। शीजान ने कहा कि उस वक्त उन्होंने अभिनेत्री को बचा लिया था।

बयान

तुनिषा की मां को उसका खास ध्यान रखने के लिए कहा था- शीजान

दैनिक भास्कर के अनुसार, शीजान ने पुलिस को बताया, "तुनिषा ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन उस समय मैंने उसे बचा लिया था। तुनिषा की मां को उसका खास ध्यान रखने के लिए कहा था।" अब पुलिस उनके इस बयान के तथ्यों की पड़ताल में जुट गई है। तुनिषा की मां ने शीजान पर आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, तुनिषा और शीजान का 15 दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था।