Page Loader
"तुनिषा शर्मा और अली सिर्फ दोस्त थे", शीजान के दावे पर अभिनेत्री की मां का जवाब
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी (तस्वीर: इंस्टा/ @_tunisha.sharma_)

"तुनिषा शर्मा और अली सिर्फ दोस्त थे", शीजान के दावे पर अभिनेत्री की मां का जवाब

Jan 11, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा शो 'अली बाबा-दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मृत पाई गई थीं, जिसके बाद से उनके सह-कलाकार शीजान खान पुलिस हिरासत में हैं। पिछले दिनों शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा था कि आत्महत्या से पहले तुनिषा टिंडर ऐप पर अली नाम के एक व्यक्ति के लगातार संपर्क में थीं। अब बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में तुनिषा की मां ने दावा किया है कि उनकी बेटी और जिम ट्रेनर अली सिर्फ दोस्त थे।

तुनिषा

तीन बार मिले थे तुनिषा और अली

शैलेंद्र ने दावा किया था कि तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या करने से 15 मिनट पहले अली से बातचीत की थी। इस पर तुनिषा की मां ने कहा, "मेरी बेटी सिर्फ तीन दिन अपने दोस्त अली के साथ बाहर खाना खाने गई थी। वह दोनों सिर्फ दोस्त थे और दिसंबर में तीन बार मिले थे। अब सब अली की गलती हो गई?" तुनीषा की मौत के बाद अभिनेत्री की मां और शीजान खान का परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।