फिल्म 'तुम्बाड' इस दिन सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज, नया ट्रेलर भी जारी
बॉलीवुड अभिनेता सोहम शाह की हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' को 12 अक्टूबर, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसे दर्शकों को बेशुमार प्यार मिला। 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 13.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब करीब 6 साल बाद 'तुम्बाड' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब इस बीच निर्माताओं ने फिल्म का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
13 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'तुम्बाड' 13 सितंबर, 2024 को दर्शकों को डराने के लिए एक बार फिर से सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान राही अनिल बर्वे ने संभाली है, वहीं सोहम ने इस फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, आनंद गांधी, मुकेश शाह और अमिता शाह के साथ मिलकर किया है। 'तुम्बाड' ने एक काल्पनिक पौराणिक फिल्म है। यह 75वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के क्रिटिक्स वीक सेक्शन में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म भी थी।