
रणबीर कपूर के पास है इतनी संपत्ति, एक फिल्म के लिए लेते हैं करोड़ों रुपये
क्या है खबर?
रणबीर कपूर आज के दौर में भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं।
'रॉकस्टार', 'तमाशा', 'बर्फी' और 'संजू' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ चुके रणबीर जल्द अपनी मौजूदगी 'तू झूठी मैं मक्कार' में करवाएंगे।
उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की 'सावंरिया' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
आइये जानते हैं कि रणबीर कितने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
रणबीर
बांद्रा के रिहाइशी पाली हिल में है आलीशान घर
कहा जाता है कि रणबीर के करियर की पहली फीस 250 रुपये थी। हालांकि, अब वह करीब 350 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर एक फिल्म के 20-25 करोड़ रुपये की रकम लेते हैं।
मुंबई के रिहाइशी पाली हिल में रणबीर का लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये बताई जाती है।
इसके अलावा रणबीर के पास कई गाड़ियां भी हैं, जिनमें लैंड रोवर, BMW एक्स 6, ऑडी और मर्सिडीज शामिल है।