अभिनय में भी हाथ आजमा चुके हैं बोनी कपूर, इन फिल्मों में किया काम
क्या है खबर?
बोनी कपूर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों का भी निर्माण किया है।
उेन्होंने 'मिस्टर इंडिया', 'प्रेम', 'जुदाई', 'सिर्फ तुम', 'शक्ति', 'खुशी', 'हमारा दिल आपके पास है', 'नो एंट्री', 'मॉम' और 'मैदान' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
यूं तो बोनी ने कैमरे के पीछे ही काम किया है, लेकिन उन्होंने ने अभिनय में भी अपना हाथ आजामाया हुआ है।
आइए उनकी फिल्मों की सूची देखते हैं।
AK वर्सेज AK
'AK वर्सेज AK' के जरिए रखा अभिनय की दुनिया में कदम
बोनी ने फिल्म 'AK वर्सेज AK' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। यह फिल्म 24 दिसंबर, 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
इस फिल्म में अनिल कपूर, अनुराग कश्यप, हर्षवर्द्धन कपूर और योगिता बिहानी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था, वहीं बोनी का इसमें कैमियो था।
इस फिल्म में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। विक्रमादित्य मोटवानी ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।
तू झूठी मैं मक्कार
'तू झूठी मैं मक्कार' में भी किया काम
'AK वर्सेज AK' के अलावा बोनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आई थी।
फिल्म में बोनी ने रणबीर उर्फ रोहन अरोड़ा के पिता रमेश अरोड़ा का किरदार निभाया था। इसमें उनकी जोड़ी डिंपल कपाड़िया के साथ बनी थी।
'तू झूठी मैं मक्कार' ने भारत में 149.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।