श्रद्धा कपूर ने एक्टिंग के लिए बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई, अब होता है अफसोस
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर की बेटी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं।
श्रद्धा के अभिनय से तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन वह कितनी पढ़ी-लिखी हैं, ये उनके फैंस जरूर जानना चाहेंगे।
यह बात कम ही लोगों को पता होगी कि श्रद्धा और अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने एक ही स्कूल में साथ पढ़ाई की है।
श्रद्धा और टाइगर कैथडरल एंड जॉन कैनन स्कूल में पढ़ते थे।
श्रद्धा
'आशिकी 2' से श्रद्धा ने किया था डेब्यू
श्रद्धा ने बॉस्टन यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी कोर्स में एडमिशन लिया था। हालांकि, उन्होंने एक्टिंग के लिए बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी, जिसका उन्हें अफसोस है।
पढ़ाई के बीच में श्रद्धा को फिल्म 'तीन पत्ती' का ऑफर मिला और कई ऑडिशन के प्रस्ताव मिले।
श्रद्धा ने साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी 2' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
वह मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर खबरों में हैं।