Page Loader
बॉक्स ऑफिस: अब 'तू झूठी मैं मक्कार' का होगा 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' से सामना
'तू झूठी मैं मक्कार' ने बुधावार को कमाए इतने करोड़ (तस्वीर: इंस्टा/@shraddhakapoor)

बॉक्स ऑफिस: अब 'तू झूठी मैं मक्कार' का होगा 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' से सामना

Mar 16, 2023
11:26 am

क्या है खबर?

लव रंजन द्वारा निर्देशित 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस रोमांटिक-कॉमेडी में पहली बार साथ नजर आई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी और इसने पहले दिन 15.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'तू झूठी मैं मक्कार' ने अपनी रिलीज के आठवें दिन 5.60 करोड़ रुपये की कमाई की है।

आंकड़े

100 करोड़ी क्लब में भी शामिल होगी रणबीर की फिल्म

फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग फिल्म 87.91 करोड़ रुपये हो चुका है। गौरतलब है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' का पिछले हफ्ते कमाई का आंकड़ा तो बेहतरीन रहा, लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। यह फिल्म जल्द 100 करोड़ रुपय का आंकड़ा पार करेगी। हालांकि, 17 मार्च को रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका सामना 'तू झूठी मैं मक्कार' से होगा।