Page Loader
लॉस एंजिल्स के जंगल में जलकर खाक हुआ पेरिस हिल्टन का आशियाना, बोलीं- दिल टूट गया
पेरिस हिल्टन का घर जलकर राख

लॉस एंजिल्स के जंगल में जलकर खाक हुआ पेरिस हिल्टन का आशियाना, बोलीं- दिल टूट गया

Jan 10, 2025
05:28 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग काफी ज्यादा फैल गई है। जंगलों में लगी आग रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। कई हॉलीवुड सितारों के बंगले भी जलकर खाक हो गए हैं। अभिनेत्री और बिजनेसवुमन पेरिस हिल्टन ने अपने घर को अपनी आंखों के सामने जलते हुए देखा है। उन्होंने अपने जले हुए घर का हाल दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर अपना दर्द बयां किया है।

पोस्ट

ये सिर्फ घर नहीं, हमारी 'यादें' थीं- पेरिस हिल्टन

वीडियो साझा कर हिल्टन ने लिखा, 'जब मैंने पहली बार खबर पढ़ी तो मैं सदमें में थी। समझ ही नहीं पा रही थी, लेकिन अब यहां खड़े होकर जब अपनी आंखों से देख रही हूं तो यकीन हुआ। लग रहा है, जैसे मेरा दिल लाखों टुकड़ों में बिखर गया हो। यह घर सिर्फ रहने की जगह नहीं थी। यह वो जगह थी, जहां हम सपने देखते थे, हंसते थे और एक परिवार के रूप में सबसे खूबसूरत यादें बनाते थे।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

भावुक

अभिनेत्री ने लिखा- ये सिर्फ मेरी कहानी नहीं

अभिनेत्री लिखती हैं, 'इस घर में मेरे बेटे फीनिक्स ने अपने नन्हे हाथों ने ऐसी चीजें बनाईं थी, जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखना चाहती थी। इस घर को राख होते देखना दर्दनाक है। ये सिर्फ मेरी कहानी नहीं है, बल्कि आज लॉस एंजिल्स में जल रहे हर घर की यही कहानी है। बहुत से लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है। यह सिर्फ दीवारें और छतें नहीं हैं, यह वो यादें हैं, जिन्होंने उन घरों को घर बनाया।'

कीमत

कितने करोड़ का था हिल्टन का बंगला?

हिल्टन ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा परिवार, मेरे बच्चे और मेरे पालतू जानवर सुरक्षित हैं।' उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा कर लिखा, 'उन सभी का शुक्रिया, जो इस समय में मेरे साथ खड़े रहे और जिन्होंने मेरे परिवार के लिए प्रार्थना की। आप लोगों ने ही मुझे याद दिलाया कि इस दुनिया में अब भी सुंदरता है।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिल्टन के इस बंगले की कीमत लगभग 70.56 करोड़ रुपये थी।

त्रासदी

आग ने मचाई तबाही

लॉस एंजिल्स में मंगलवार को लगी आग पैसिफिक पैलिसेड्स, पासाडेना, अल्ताडेना और हॉलीवुड हिल्स के इलाकों में तेजी से फैल गई है। आग को बढ़ाने में सांता एना तूफान ने बड़ी भूमिका निभाई है, जिससे आग ने 108 वर्ग किलोमीटर जमीन को खाक कर दिया है। आग में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर आई है। 1 लाख से अधिक लोगों ने अपना घर खाली कर दिया है। पैसिफिक पैलिसेड्स और हॉलीवुड हिल्स में कई हस्तियां रहती हैं।

जानकारी

दुनियाभर में लोकप्रिय हैं पेरिस हिल्टन

हिल्टन जानी-मानी हॉलीवुड अभिनेत्री, गायिका, मॉडल और बिजनेसवुमन हैं। उनका जन्म न्यूयॉर्के में हुआ और परवरिश लॉस एंजिल्स में हुई थी। वह मशहूर हिल्टन होटल्स के मालिक कॉनरेड हिल्टन की परपोती हैं। हिल्टन ने 19 साल की उम्र में मॉडलिंग में कदम रख लिया था।