राजामौली से पहले बड़े पर्दे पर महाभारत लाने की तैयारी में त्रिविक्रम, अल्लू अर्जुन हैं हीरो
क्या है खबर?
'बाहुबली' और 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके एसएस राजामौली लंबे समय से महाभारत पर फिल्म बनाने का सपना देख रहे हैं। वह कई बार भारत के इस सबसे बड़े महाकाव्य पर फिल्म बनाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं।
हालांकि, अब खबर आ रही है कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक त्रिविक्रम भी महाभारत से प्रेरित कहानी दर्शकों के बीच पेश करने की तैयारी में हैं।
इस खबर से बेशक राजामौली का दिल टूट सकता है।
प्रेरणा
महाभारत से प्रेरित होगी फिल्म
पिछले दिनों अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम की नई फिल्म की घोषणा हुई। इसी फिल्म में महाभारत का आधुनिक वर्जन देखने को मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भले ही राजामौली महाभारत पर काम शुरू करने को बेताब हों, लेकिन उनसे पहले त्रिविक्रम ने इसकी शुरुआत कर दी है।
खबर थी कि यह फिल्म कुछ सामाजिक रूढ़िवादी मुद्दों पर आधारित होगी, लेकिन निर्माताओं ने इसे खारिज कर दिया है। फिल्म में महाभारत के 2 एपिसोड बेहद आधुनिक रूप में दिखाए जाएंगे।
इच्छा
'महाभारत' पर फिल्म बनाने को लेकर क्या बोले थे राजामौली?
राजामौली ने इस साल मई में भी कहा था, "मैं महाभारत पर जल्द ही काम शुरू करूंगा और 10 हिस्सों में इसे बनाऊंगा ताकि हर दृश्य साफतौर पर दिखाया जा सके। पहले मैं इसके सभी वर्जन पढ़ूंगा, जिसमें शायद मुझे 1 साल लग जाए। इसके बाद मैं प्लॉट को अपने हिसाब से आगे बढ़ाऊंगा। फिर उसकी स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग पर काम करूंगा।"
राजमौली के मुताबिक, महाभारत उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। लंबे समय से वह इस पर विचार कर रहे हैं।
धमाल
चौथी बार साथ में धमाका करने को तैयार हैं अल्लू और त्रिविक्रम
यह अल्लू के करियर की 22वीं फिल्म है, इसलिए इसका नाम 'AA22' रखा गया है। अल्लू इसके जरिए त्रिविक्रम के साथ चौथी बार काम कर रहे हैं।
इससे पहले अभिनेता और निर्देशक की इस जोड़ी ने 3 फिल्में दी थीं और बॉक्स ऑफिस पर तीनों ही फिल्में हिट थीं।
आखिरी बार दोनों 2020 में आई फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' के लिए साथ आए थे।
अब 3 साल बाद इस पैन इंडिया फिल्म के लिए वे फिर साथ आ रहे हैं।
फिल्म
अल्लू और त्रिविक्रम के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
सूत्र ने यह भी बताया कि ये त्रिविक्रम ही नहीं, बल्कि अल्लू के करियर की भी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी।
फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की सफलता के बाद अल्लू कहानी चुनने में ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। उन्हें कई प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन त्रिविक्रम की फिल्म के अलावा उन्होंने अभी तक कुछ भी तय नहीं किया है।
वह आजकल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग कर रहे हैं। उनका पूरा ध्यान इसी पर है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
त्रिविक्रम दक्षिण भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्देशकों में शुमार हैं। उन्हें बेस्ट डायलॉग राइटिंग के लिए 6 राज्य नंदी पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए 2 फिल्मफेयर पुरस्कार और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए बीएन रेड्डी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।