तृषा कृष्णन 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी को तैयार, बनेंगी सलमान खान की जोड़ीदार
क्या है खबर?
तृषा कृष्णन दक्षिण भारतीय सिनेमा की प्रमुख अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं।
अभिनेत्री हाल ही में थलापति विजय के साथ फिल्म 'लियो' में नजर आई थीं, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की।
इसी बीच अब अभिनेत्री के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अभिनेत्री 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
सफर
अक्षय कुमार के साथ रखा था बॉलीवुड में कदम
तृषा ने 2010 में फिल्म 'खट्टा मीठा' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं।
फिल्म में तृषा के अभिनय को पसंद किया गया था, लेकिन राजनीतिक व्यंग्य वाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई।
ऐसे में तृषा ने हिंदी फिल्म से दूरी बना ली थी, लेकिन अब 13 साल बाद वापसी करने जा रही हैं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तृषा ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म साइन कर ली है।
जोड़ी
सलमान के साथ पहली बार बनेगी जोड़ी
रिपोर्ट्स की मानें तो तृषा को निर्देशक विष्णु वर्धन की अगली हिंदी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।
सूत्र का कहना है कि इस फिल्म में तृषा की जोड़ी पहली बार सलमान खान के साथ बनेगी, जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा।
हालांकि, अभी निर्देशक और अभिनेत्री की ओर से इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म के संबंध में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
वापसी
तेलुगु सिनेमा में भी लौटने को तैयार हैं तृषा
रिपोर्ट्स के अनुसार, तृषा 7 साल बाद तेलुगु सिनेमा में भी वापसी करने जा रही हैं। अभिनेत्री 2 फिल्मों का हिस्सा बनी हैं, जिसमें चिरंजीवी और नागार्जुन प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
अभिनेत्री पहले चिरंजीवी के साथ कोराताला शिव की फिल्म 'आचार्य' का हिस्सा थीं, लेकिन रचनात्मक मतभेदों के कारण उन्होंने इससे किनारा कर लिया। अब वह वशिष्ठ की फिल्म 'विश्वंबरा' में चिरंजीवी के साथ दिखेंगी।
इसके अलावा उनके नागार्जुन के साथ फिल्म 'लव एक्शन ड्रामा' में नजर आने की खबरें।
आगामी फिल्में
आने वाली हैं तृषा की ये फिल्में
तृषा फिलहाल तमिल में अपनी फिल्म 'विदामुयार्ची' और मलयालम में फिल्म 'आइडेंटिटी' की शूटिंग कर रही हैं। अभिनेत्री को दोनों फिल्मों की शूटिंग साथ में करनी है इसलिए वह काफी व्यस्त हैं।
इसके अलावा वह मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ठग लाइफ' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी, जिसमें कमल हासन भी शामिल हैं। यह फिल्म 2024 में आएगी। इससे पहले तृष्णा निर्देशक की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के दोनों भागों में नजर आई थीं, जिन्हें दुनियाभर में प्यार मिला।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले कुछ सालों में साउथ के कई सितारों ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें फिल्म 'जवान' में दिखी नयनतारा और विजय सेतुपति शामिल हैं। इनके अलावा जगपति बाबू, अमाला पॉल और नागा चैतन्य ने भी हिंदी सिनेमा में शुरुआत की है।