तृप्ति डिमरी अब करेंगी हॉलीवुड का रुख, बोलीं- छोटी भूमिका करने के लिए भी तैयार हूं
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। जब से उन्होंने रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'एनिमल' में काम किया है, उनकी किस्मत को पंख लग गए हैं। इस फिल्म के बाद जहां उनके प्रशंसकों की तादाद बढ़ी, वहीं नेशनल क्रश के टैग से भी उन्हें नवाजा गया। उनकी फिल्म 'बैड न्यूज' भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। अब खबर है कि तृप्ति हॉलीवुड का रुख करने वाली हैं। खुद उन्होंने यह खुलासा किया है।
हॉलीवुड में छोटे किरदार भी कर लेंबी तृप्ति
वैरायटी को दिए हालिया इंटरव्यू में तृप्ति ने कहा, "मैं हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन देने की योजना बना रही हूं। अगर मुझे वहां कोई छोटा सा किरदार भी मिलता है तो वो भी मेरे लिए मददगार साबित होगा, क्योंकि मुझे हॉलीवुड में कलाकारों के काम करने का तरीका पसंद है।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृप्ति फिलहाल एक एजेंट की तलाश में है, जो हॉलीवुड में उनका प्रतिनिधित्व करे, जिससे उन्हें वहां काम मिलने में आसानी हो।
तृप्ति ने की थी विदेश में अपनी धाक जमा चुकीं प्रियंका की तारीफ
इससे पहले तृप्ति ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा बताया था। उन्होंने कहा था, "बॉलीवुड में प्रियंका मेरी आदर्श हैं। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।" उन्होंने कहा था, "अपने देश को छोड़ कर दूसरे देश में जाना बड़ी बात है और उन्होंने तो दूसरे देश में जाकर फिर से अपने करियर की नई शुरुआत की है। मुझे प्रियंका बेहद हिम्मती इंसान लगती हैं।"
तृप्ति की आने वाली हैं ये फिल्में
तृप्ति जल्द ही धनुष के साथ निर्देशक आनंद राय की अगली फिल्म में रोमांस करती दिखेंगी। वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'एनिमल' का सीक्वल 'एनिमल पार्क' भी उनकी झोली में है। राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भी तृप्ति मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है, वहीं करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' की हीरोइन भी तृप्ति ही हैं।
'पोस्टर बॉयज' से रखा था तृप्ति ने बॉलीवुड में कदम
तृप्ति उत्तराखंड के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 2017 में फिल्म 'पोस्टर बॉयज' के साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। उसके बाद 2018 में फिल्म 'लैला मजनू' में उन्हें देखा गया, लेकिन 2020 में अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बुलबुल' में उनके काम को खूब सराहा गया। इसके बाद बाबिल खान के साथ फिल्म 'कला' के लिए भी उन्होंने वाहवाही लूटी। हालांकि, 'एनिमल' जैसी फिल्म ने उन्हें देशभर में मशहूर कर दिया।