तृप्ति डिमरी की फिल्म 'लैला मजनू' कश्मीर में फिर होगी रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
साल 2018 में रिलीज हुई साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लैला मजनू' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
इस फिल्म तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की जोड़ी देखने को मिली थी।
अब लगभग 6 साल बाद 'लैला मजनू' एक बार फिर कश्मीर में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।
फिल्म के निर्माता इम्तियाज अली ने एक पोस्ट साझा कर अपना उत्साह जताया है।
लैला मजनू
जल्द शुरू होगी एडवांस बुकिंग
आईनॉक्स श्रीनगर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 'लैला मजनू' की फिर से रिलीज की घोषणा की है।
उन्होंने लिखा, 'रॉकस्टार को कश्मीर घाटी में फिल्म प्रेमियों से मिले प्यार के कारण हमने 2 अगस्त से कश्मीर में फिल्माई गई फिल्म 'लैला मजनू' का प्रीमियर करने का फैसला किया है।'
कश्मीर के खूबसूरत स्थानों पर शूट की गई यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को एक बार फिर रिलीज हो रही है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग जल्द ही शुरू होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#lailamajnu
— INOX Srinagar (@InoxSrinagar) July 24, 2024
Due to the overwhelming love and appreciation that #Rockstar received
from movie buffs in the #Kashmir valley, we have decided to premiere
Laila Majnu, which was also filmed in Kashmir, starting Friday, Aug 02.
Advance Bookings will open soon.
Call 9541613868 for… pic.twitter.com/CYPQtiwbSn