'लैला-मजनू' की शूटिंग के दौरान रातभर रोती थीं तृप्ति डिमरी, जानिए क्या है वजह
पिछले कुछ समय से अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अपनी आगामी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में चल रही हैं। इस फिल्म में तृप्ति की जोड़ी पहली बार अभिनेता राजकुमार राव के साथ बनी है। दोनों इन दिनों इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति ने खुलासा किया कि साल 2018 में आई फिल्म 'लैला मजनू' की शूटिंग के दौरान वह घर जाकर रोती थीं।
अभिनय का 'ए' भी नहीं पता था- तृप्ति
तृप्ति ने बताया कि उन्हें शुरू में अभिनय का कोई शौक नहीं था और उन्होंने इसे करियर विकल्प नहीं माना। उन्होंने स्वीकार किया कि जब वह मुंबई आईं तो उन्हें अभिनय का 'ए' भी नहीं पता था। तृप्ति ने कहा, "मैं कुछ अलग करना चाहती थीं। फिल्म 'लैला मजनू' की शूटिंग के दौरान मैं घर आकर रोती थीं। यह सोचकर कि 'क्या मैं सही काम कर रही हूं?' क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था कि वे क्या कह रहे हैं।"
'लैला मजनू' के बारे में जानिए
साल 2018 में रिलीज हुई साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म 'लैला मजनू' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। फिल्म में तृप्ति और अविनाश तिवारी की जोड़ी देखने को मिली थी। 'लैला मजनू' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.89 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। लगभग 6 साल बाद यह फिल्म हाल ही में कश्मीर में रिलीज हुई थी, जहां इसने 11.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।