Page Loader
'स्पिरिट' के लिए दीपिका पादुकोण ने मांगी थी इतनी फीस, तृप्ति डिमरी को मिली कितनी रकम?
'स्पिरिट' के लिए तृप्ति डिमरी को मिली कितनी रकम? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@tripti_dimri)

'स्पिरिट' के लिए दीपिका पादुकोण ने मांगी थी इतनी फीस, तृप्ति डिमरी को मिली कितनी रकम?

May 27, 2025
01:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों चर्चा में हैं। उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर निकाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि दीपिका ने निर्माताओं के साथ कुछ शर्तें रखी थीं, जिसे मानने से संदीप ने मना कर दिया। इसके बाद 'स्पिरिट' अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की झोली में गिरी। वह इस फिल्म में प्रभास के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी। आइए जानें 'स्पिरिट' के लिए तृप्ति को कितनी फीस मिल रही है।

रिपोर्ट

दीपिका ने मांगे थे 20 करोड़ रुपये

तेलुगू 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'स्पिरिट' के लिए तृप्ति को 4 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है, जो दीपिका की कथिक फीस से करीब 16 करोड़ रुपये कम है। इस फिल्म के लिए दीपिका ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की मांग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'स्पिरिट' में तृप्ति एक डॉक्टर की भूमिका निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि वह पहले कभी ना देखे गए अवतार में नजर आएंगी।

बजट

300 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट

'स्पिरिट' टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई भाषा में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म में प्रभास डबल रोल में होंगे और यह पहला मौका होगा, जब वह पर्दे पर दोहरी भूमिका निभाते दिखेंगे। उनकी एक भूमिका हीरो की तो एक खलनायक की होगी। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।