
'रोमियो' की शूटिंग के बीच बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट संग समय बिता रहीं तृप्ति डिमरी, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा तृप्ति डिमरी मौजूदा वक्त में विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रोमियो' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार शाहिद कपूर के साथ बनी है। इन दिनों स्पेन में इस फिल्म की शूटिंग चालू है। 'रोमियो' की शूटिंग के बीच तृप्ति अपने कथित बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ समय बिताती नजर आईं। दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्पेन से एक जैसी तस्वीरें साझा की हैं।
तस्वीरें
दोनों को मिला समय बिताने का मौका
तृप्ति इन दिनों शाहिद के साथ 'रोमियो' के आखिरी शेड्यूल में व्यस्त हैं। फिल्म की टीम स्पेन में दमदार एक्शन सीन और एक गाने की शूटिंग कर रही है। इस दौरान सैम भी वहां पहुंचे। शूटिंग के बीच दोनों को साथ में वक्त बिताने का मौका मिल गया। तृप्ति और सैम ने स्पेन की गलियों में घूमते हुए वहां का स्ट्रीट खाने का स्वाद लिया और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#TriptiDimri #SamMerchant #Spain pic.twitter.com/aq5Rdditx1
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 26, 2025