तृप्ति डिमरी ने 'एनिमल' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- मेरी रातों की नींद उड़ गई
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इस समय बॉलीवुड की असीम ऊंचाइयों को छू रही हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है। तृप्ति ने 'एनिमल' में जोया नाम की लड़की का किरदार निभाया है और फिल्म में उनके अभिनय को देख हर कोई उनका कायल हो रहा है। अब तृप्ति ने 'एनिमल' की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ अभिनेत्री ने खुलासा किया कि अब लोग उनकी पिछली फिल्में देख रहे हैं।
लोग मेरी पिछली फिल्में देख रहे हैं- तृप्ति
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति ने कहा, "मुझे लगता है कि अब मेरे करियर में बदलाव आएगा। अब लोग मेरी पिछली फिल्में 'कला' और 'बुलबुल' देख लगातार मुझे फोन कर मेरी प्रशंसा कर रहे हैं। मुझे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है, जो हमेशा खास खूबसूरत एहसास होता है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरा फोन लगातार बज रहा है और सभी से मिल रहे इतने प्यार की वजह से मेरी रातों की नींद भी उड़ गई है।"
तृप्ति को कैसे मिली ये फिल्म?
तृप्ति ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार 'एनिमल' की कहानी सुनी तो अभिनेत्री ने तुरंत हां बोल दिया था। उन्होंने कहा, "संदीप रेड्डी वांगा सर ने मुझे एक विज्ञापन शूट के दौरान बताया था कि वह एक फिल्म बनाने वाले है और उसमें मुझे कास्ट करना चाहते हैं। जब मैंने 'एनिमल' की कहानी सुनी तो मैंने तुरंत हां बोल दिया।" 'एनिमल' में तृप्ति के रणबीर कपूर के साथ बोल्ड सीन की काफी तारीफ हो रही है।
'एनिमल' की अब तक की कमाई जानिए
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की कमाई 450 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 660 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिकाओं मे हैं।