
'एनिमल' की तृप्ति डिमरी से 'हीरामंडी' के ताहा शाह तक, रातों-रात चमके ये कलाकार
क्या है खबर?
बॉलीवुड में अपने दम पर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाना कोई आसान बात नहीं है।
कुछ कलाकारों की ऐसा करने में पूरी जिंदगी निकल जाती है और कुछ आते ही लोगों के बीच छा जाते हैं और कुछ ऐसे भी हैं, जो एक ही प्रोजेक्ट से चारों ओर अपनी चमक बिखेरने लगते हैं।
आज हम आपको उन्हीं कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने किरदार या कहें काम के जरिए रातों-रात सोशल मीडिया पर छा गए।
#1
तृप्ति डिमरी
फिल्म 'एनिमल' के हीरो भले ही रणबीर कपूर रहे हों, लेकिन तृप्ति डिमरी ने इसमें उनसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।
तृप्ति खुद को मिली इतनी प्रसिद्धि से खुद हैरान रह गई थीं। उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि उनका इतना छोटा सा किरदार इतना बड़ा धमाका कर देगा।
'एनिमल' में रणबीर के चचेरे भाई तृप्ति को 'भाभी 2' कहकर बुलाते हैं। फिल्म आने के बाद वह असल में सबकी 'भाभी' और नेशनल क्रश बन गई हैं।
#2
ताहा शाह
अगर आपने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' देखी होगी, तब तो बेशक आप ताहा शाह से वाकिफ होंगे। सीरीज में उन्होंने ताजदार का किरदार निभाया है।
शो में उनका किरदार लोगों को इतना पसंद आया कि शेखर सुमन से लेकर अध्ययन सुमन और बाकी अभिनेताओं की चमक उनके सामने फीकी पड़ गई। इसके बाद ताहा की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ।
उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपना खूब जलवा बिखेरा।
#3
मेधा शंकर
पिछले साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी के साथ नजर आईं मेधा शंकर भी सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं। विक्रांत के साथ-साथ फिल्म में उनके काम को भी दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब तारीफें मिलीं।
फिल्म की रिलीज के बाद रातों-रात सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में उछाल आया था। फिल्म में विक्रांत की प्रेमिका बनीं श्रद्धा जोशी के रूप में उनकी सादगी ने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया।
#4
प्रतिभा रांटा
अभिनेत्री प्रतिभा रांटा अपने करियर की पहली ही फिल्म 'लापता लेडीज' से स्टार बन गईं। इस फिल्म की कामयाबी के बाद रातों-रात प्रतिभा रांटा सोशल मीडिया पर भी छा गईं। उनके काम की इसमें खासी तारीफ हुई।
इसके बाद प्रतिभा दोबारा चर्चा में तब आई, जब उन्हें शमा नाम की छोटी सी भूमिका में 'हीरामंडी' में देखा गया। बतौर थिएटर आर्टिस्ट अपना करियर शुरू करने वाली प्रतिभा 2018 में 'मिस मुंबई' का खिताब भी जीत चुकी हैं।