'हीरामंडी' और 'लापता लेडीज' के बाद प्रतिभा रांटा के पास लगा प्रोजेक्ट्स का अंबार
क्या है खबर?
किरण राव की 'लापता लेडीज' में जया का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली प्रतिभा रांटा की तारीफें अभी खत्म भी नहीं हुई थीं कि 'हीरामंडी' रिलीज हो गई।
संजय लीला भंसाली की सीरीज में शमा बनकर प्रतिभा ने फिर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
इस बीच प्रतिभा ने खुलासा किया कि कैसे इस सीरीज ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी और कैसे टीवी पर किए गए काम ने उनकी मदद की।
टीवी
टीवी से प्रतिभा को मिला अभिनय का बेहतर अनुभव
इंडिया टुडे से प्रतिभा ने खुलासा किया कि कैसे उनके टीवी बैकग्राउंड ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की।
उन्होंने बताया, "बचपन में मैं अपने पिता के साथ फिल्में तो शाम में मां के साथ सीरियल देखती थी। बड़ी हुई तो मैं दोनों माध्यमों में होने वाले काम में अंतर कर सकी। मुझे लगता है कि टीवी पर बिताए दिनों के अनुभव ने मुझे बेहतर तरीके से निखारा है इसने मुझे अपने पैर की उंगलियों पर रहना सिखाया।"
आसान
'हीरामंडी' में करना प्रतिभा के लिए बना आसान
प्रतिभा के अनुसार छोटे पर्दे पर काम करने से उन्हें कैमरे पर आत्मविश्वासी बनने में भी मदद मिली।
उन्होंने आगे कहा, "'लापता लेडीज' करते समय, मुझे शिल्प के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। हालांकि, टीवी पर काम करने का मेरा अनुभव मददगार था क्योंकि मैं घबराई नहीं और अलग चीजों को आजमाने के लिए तैयार थी।"
प्रतिभा ने बताया कि उनके लिए 'हीरामंडी' में काम करना आसान था क्योंकि टीवी पर भी आखिरी मिनट में चीजें बदलती थीं।
जानकारी
टीवी पर काम करना कैसे प्रतिभा के लिए रहा मददगार
उन्होंने आगे कहा, "टीवी पर, हम तुंरत काम करते थे क्योंकि आखिरी समय में कई बदलाव होते थे और इसलिए मैं काफी सहज थी। मुझे लगता है कि टीवी पर मेरे अनुभव ने मुझे अपने दोनों प्रोजेक्ट्स पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की।"
अनुभव
कैसा रहा किरण-आमिर और भंसाली के साथ कम करने का अनुभव?
प्रतिभा ने किरण और आमिर खान को शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है।
वहीं भंसाली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सेट पर सबको डांट पड़ती थी, लेकिन जब निर्देशक को उनका काम पसंद आता था तो वह खूब तारीफ भी करते थे।
उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि दर्शकों को इतने कम समय में उनके दो बिल्कुल अलग रूप देखने को मिले।
प्रोजेक्ट्स
नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं प्रतिभा?
प्रतिभा ने कहा कि वह 2 सफल प्रोजेक्ट्स के बाद नए प्रोजेक्ट्स साइन करने की जल्दी में नहीं हैं। वह बहुत सतर्क हैं और केवल वही भूमिकाएं निभाएंगी, जो उनके पिछले काम के साथ न्याय करेंगी।
वह बोलीं, "मैं स्क्रिप्ट्स को पढ़ने में ज्यादा समय ले रही हूं और इन्हें अपने पिछले दो प्रोजेक्ट्स के मुकाबले तौल रही हूं। मैं और ज्यादा काम करना चाहती हूं, लेकिन मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं जो लोग मुझसे रखते हैं।"
जानकारी
टीवी पर इस सीरियल से मिली पहचान
प्रतिभा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट और डांसर की थी। हालांकि, बाद में वह मॉडलिंग करने के लिए मुंबई आईं और टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने छोटे पर्दे पर सीरियल 'कुर्बान हुआ' से घर-घर लोकप्रिय हो गईं।