LOADING...
'द ट्रायल' की अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव 
अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@noormalabika1)

'द ट्रायल' की अभिनेत्री नूर मालाबिका दास ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव 

Jun 10, 2024
01:07 pm

क्या है खबर?

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। काजोल की वेब सीरीज 'द ट्रायल' की अभिनेत्री नूर मालाबिका ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि नूर ने महाराष्ट्र के लोखंडवाला में स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। 31 वर्षीय अभिनेत्री की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

रिपोर्ट

परिवार ने नहीं किया अंतिम संस्कार

जब ओशिवारा पुलिस ने नूर के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह सड़ी-गली अवस्था में पंखे से लटकी हुई पाई गईं। पुलिस को नूर के कमरे से उनकी दवाइयां, मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव के सिद्धार्थ अस्पताल ले जाया गया। नूर के परिवार से उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। इसलिए पुलिस ने रविवार (9 जून) को एक NGO की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया।

नूर

इन फिल्मों में नजर आईं नूर

नूर असम की रहने वाली थीं। अभिनेत्री बनना उनका बचपन का सपना था, इसलिए वह मुंबई में रहने लगीं। नूर ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था, जिनमें 'सिसकियां', 'वॉकमैन', 'तीखी चटनी', 'जघन्या उपाय', 'चरमसुख', 'देखी अनदेखी', 'बैकरोड हलचल' जैसी फिल्में शामिल हैं। वह आखिरी बार काजोल और जीशु सेनगुप्ता के साथ वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ भी हुई। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

Advertisement

आत्महत्या

जरूरी सूचना 

आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000

Advertisement