Page Loader
मिथुन चक्रवर्ती की डिजिटल डेब्यू सीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज
वेब सीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज

मिथुन चक्रवर्ती की डिजिटल डेब्यू सीरीज 'बेस्टसेलर' का ट्रेलर रिलीज

Feb 08, 2022
04:47 pm

क्या है खबर?

मिथुन चक्रवर्ती ने सिनेमा की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाया है। बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी उन्होंने अपनी धाम जमाई है। वह पिछले कुछ समय से अपनी डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज 'बेस्टसेलर' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस सीरीज का प्रसारण अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 फरवरी को होगा। इसमें मिथुन के साथ अभिनेत्री श्रुति हासन भी दिखेंगी। अब अमेजन प्राइम ने इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

श्रुति ने शेयर किया ट्रेलर

अभिनेत्री श्रुति ने भी सीरीज का ट्रेलर अपने ट्विटर पोस्ट में शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'कुछ कहानियां पुराने जख्मों को फिर से भर देती हैं, तो कुछ उनका बदला ले लेती हैं। इस सस्पेंस से पर्दा उठाने के लिए देखिए 'बेस्टसेलर' 18 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर।' यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अर्जन बाजवा, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी जैसे कलाकार नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए श्रुति का ट्विटर पोस्ट

ट्रेलर

उपन्यासकार ताहिर वजीर के इर्दगिर्द बुनी गई कहानी

अर्जन ने इस सीरीज में उपन्यासकार ताहिर वजीर का किरदार निभाया है। ताहिर लेखक चेतन भगत की तरह बनना चाहता है। ताहिर की फैन श्रुति हैं, जो मीतू माथुर की भूमिका में हैं। मीतू एक छोटे शहर की लड़की है, जिसे राइटिंग में ताहिर का मार्गदर्शन चाहिए। मार्गदर्शन देने के बजाय ताहिर मीतू की स्टोरी का इस्तेमाल अपने नॉवेल के लिए करता है। इसके बाद कहानी में एक ट्विस्ट आ जाता है।

एंट्री

पुलिस वाले के रूप में मिथुन की एंट्री है शानदार

ट्रेलर के अगले हिस्से में दिखाया गया है कि कैसे मिथुन की एंट्री एक पुलिस वाले के रूप में होती है। वह सीरीज के कैरेक्टर ताहिर और मीतू पर हुए हमले की जांच करते हैं। एक जगह कहा जाता है कि ताहिर की कामयाबी के पीछे लाशों का ढेर है। अब सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि इन हमलों के पीछे किसका साजिश है। अभिनेत्री गौहर ने ट्रेलर में बोल्ड अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

सीरीज में श्रुति ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। अर्जन ने भी अपने किरदार के साथ सस्पेंस क्रिएट किया है। वहीं, मिथुन भी पुलिस वाले के रोल में खूब जंचे हैं। सीरीज का ट्रेलर लोगों को बांधने में कामयाब रहा है।

बयान

सीरीज को लेकर निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कही थी ये बात

'बेस्टसेलर' का निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने इसकी कहानी लिखी है। सीरीज में कुल आठ एपिसोड होंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सीरीज का निर्माण किया है। सीरीज के निर्माता सिद्धार्थ ने कहा था, "मेरे लिए 'बेस्टसेलर' एक ऐसा सपना है, जिसे मैंने पिछले कई सालों से देखा है। मैंने इस दिलचस्प कहानी को एक सीरीज के रूप में ढालने, संवारने और बदलने के लिए अपनी टीम के साथ बहुत लंबी-लंबी चर्चाएं की हैं।"