LOADING...
TVF की स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज 'सिक्सर' का ट्रेलर जारी, अमेजन मिनी टीवी पर होगी रिलीज
TVF की स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज 'सिक्सर' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@KomalNahta)

TVF की स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज 'सिक्सर' का ट्रेलर जारी, अमेजन मिनी टीवी पर होगी रिलीज

Nov 04, 2022
06:04 pm

क्या है खबर?

देश की चर्चित प्रोडक्शन कंपनी द वायरल फीवर (TVF) ने कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स बनाए हैं। अब इसके बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज 'सिक्सर' का ऐलान हो चुका है। यह सीरीज 11 नवंबर को अमेजन मिनी टीवी पर मुफ्त में प्रसारित होगी। मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी शेयर कर दिया है। ट्रेलर की शुरुआत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह इस प्रोजेक्ट के बारे में बताचीत करते हुए दिखे हैं।

लीड कलाकार

मुख्य भूमिका में नजर आएंगे शिवांकित सिंह परिहार

अमेजन मिनी टीवी ने शुक्रवार को अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज 'सिक्सर' की घोषणा की है। चैतन्य कुंभकोणम इस सीरीज का निर्देशन करेंगे। यह सीरीज हिंदी में दर्शकों के बीच आएगी और इसमें कुल छह एपिसोड होंगे। इसकी कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अभिनेता शिवांकित सिंह परिहार इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह TVF के अन्य प्रोजेक्ट्स 'बैचलर्स' और 'एस्पिरेंट्स' में अपना जलवा दिखा चुके हैं।

ट्रेलर

जानिए कैसा है सीरीज का ट्रेलर

सीरीज में इंदौर के विजय नगर के एक युवा क्रिकेटर निकुंज शुक्ला उर्फ ​​'निक्कू' के जीवन की झलक दिखाई गई है। शिवांकित ने यह किरदार निभाया है। इसमें 'भस्मासुर' का उदाहरण देते हुए मजेदार अंदाज में कहानी दिखाई गई है। इसकी कहानी देश के छोटे शहरों में रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को सामने लाती है। इसमें खेल भावना, लालच, भटकाव और सट्टेबाजी को भी दिखाने की कोशिश की गई है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

ट्रेलर में अभिनेता बद्री चव्हाण और अभिनेत्री करिश्मा सिंह की झलक भी दिखी हैं। खासतौर पर शिवांकित का अंदाज पसंद आया और एक उत्साही क्रिकेटर के किरदार में वह खूब जमे हैं। इसकी कहानी में कई ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

बयान

अमेजन एडवरटाइजिंग के प्रमुख ने सीरीज को लेकर कही ये बात

अमेजन एडवरटाइजिंग के प्रमुख गिरीश प्रभु ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो हर भारतीय को मंत्रमुग्ध कर देता है। हम अमेजन मिनी टीवी पर अपनी आगामी वेब सीरीज 'सिक्सर' के साथ इस खेल के प्रति अटूट उत्साह और जुनून को जोड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमें यकीन है कि यह सीरीज दर्शकों के बीच भी छक्का लगाएगी।"

अन्य प्रोजेक्ट्स

TVF के प्रोडक्शन में बन चुके हैं ये प्रोजेक्ट्स

OTT पर इन दिनों साफ-सुथरी सामग्री बनाने का काम अगर कोई कर रहा है, तो उसमें TVF का नाम सबसे आगे गिना जा सकता है। TVF की सीरीज 'एस्पिरेंट्स' को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। 2019 में रिलीज हुई 'कोटा फैक्ट्री' एक मनोरंजक वेब सीरीज है। TVF ने 'गुल्लक' जैसी सीरीज बनाकर दर्शकों के बीच अपनी पैठ मजबूत बनाई। इसके बैनर तले बनी सीरीज 'पंचायत' को भी शानदार प्रतिक्रिया मिली। अब तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं।