सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर तापसी पन्नू की 'गेम ओवर' का ट्रेलर रिलीज़
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'गेम ओवर' का ट्रेलर गुरुवार को ऑउट कर दिया गया है। इसके पहले फिल्म का टीजर रिलीज़ किया गया था।
इसके ट्रेलर को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज़ किया गया है।
यह फिल्म सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर होगी। इसके ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
ट्रेलर
पूरे ट्रेलर में तापसी ही तापसी
टीजर की तरह ही पूरे ट्रेलर में भी तापसी ही नजर आ रही हैं।
बीच-बीच में उनकी कामवाली बाई की झलक दिखाई गई है। तापसी अपने एक्सप्रेशन और अभिनय के साथ न्याय करती दिख रही हैं।
'गेम ओवर' के ट्रेलर की शुरुआत में तापसी, वीडियो गेम खेलती नजर आ रही हैं।
इसके अगले सीन में वह स्टोर रूम में दिखाई देती हैं। स्टोर रूम में तापसी अंधेरा देखकर घबरा जाती हैं।
भूमिका
ट्रेलर में तापसी की मदद करती दिख रहीं उनकी कामवाली
तापसी की हालत को डॉक्टर्स बीमारी का नाम देते हैं। लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है तो चीजें बदली हुई दिखाई देती हैं।
तापसी एक रहस्मयी लड़की की भूमिका निभाते दिखने लगती हैं।
वहीं, अंत तक तापसी की हालत ऐसी हो जाती है कि वह व्हील चेयर पर पहुंच जाती हैं।
उनके पैरों और गर्दन में गहरी चोट दिखाई देती है। हालांकि, ट्रेलर में तापसी की कामवाली उनकी मदद करती दिखाई दे रही हैं।
जानकारी
फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस
फिल्म के ट्रेलर में क्लाइमेक्स में सस्पेंस देखने को मिल रहा है, जो दर्शको को उनकी सीट से बांध कर रखेगा। इसकी कहानी कैसी होगी और इसमें क्या होने वाला है ये सब तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
डायरेक्टर
हिंदी में 'गेम ओवर' को अनुराग कश्यप पेश करेंगे
जानकारी दे दें कि तापसी पन्नू की ये तेलुगू फिल्म है जिसे अनुराग कश्यप, हिंदी में पेश करेंगे। फिल्म के ट्रेलर को तेलुगू में राणा दग्गुबात्ती ने तो तमिल में धनुष ने रिलीज़ किया है।
इसे वाई नॉट स्टूडियोज और रिलायन्स एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। 'गेम ओवर' को अश्विन सरवनन ने बनाया है, अश्विन की यह तीसरी फिल्म होगी।
उन्होंने साल 2015 में आई नयनतारा स्टारर तमिल पैरानॉर्मल थ्रिलर फिल्म 'माया' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था
उम्मीद
'बदला' की सफलता के बाद से तापसी की फिल्मों से बढ़ी उम्मीदेें
तापसी इस समय 'सांड की आंख' में काम कर रही हैं।
इसकी कहानी दुनिया की ओल्डेस्ट शॉर्पशूटर, चंद्रो तोमर व उनकी भाभी प्रकाशी तोमर पर आधारित होगी। इसमें तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में हैं।
तापसी की फिल्म 'गेम ओवर' 14 जून तो 'सांड की आंख' दीवाली पर रिलीज़ होगी।
तापसी की आखिरी रिलीज़ 'बदला' ने काफी अच्छा किया था ऐसे में लोगों को इन फिल्मों से भी काफी उम्मीदें हैं।