मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर रिलीज
तापसी पन्नू स्टारर महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मिताली की बायोपिक फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में तापसी, मिताली की भूमिका निभा रही हैं। तापसी के अलावा फिल्म में विजय राज और रिचर्ड भक्ति नजर आएंगे। वायाकॉम स्टूडियोस तले बनी यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी। श्रीजीत सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'विमेन इन ब्लू' के सपने को हकीकत में बदलने की एक प्रेरक कहानी है।
रोमांच भरने वाला है ट्रेलर
यह ट्रेलर मिताली की 3 नंबर की जर्सी के साथ शुरू होता है। यह जुनून, खेल और जीत-हार की भावनाओं के मिश्रण के साथ दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। ट्रेलर देखते वक्त दर्शक जितना मिताली के जुनून के कायल हो रहे हैं, उतना ही तापसी के अभिनय की प्रशंसा हो रही है। फिल्म महिला क्रिकेट और उसकी खिलाड़ियों को अलग पहचान दिलाने की कहानी है। इसके सक्रीनप्ले और संगीत ने मिलकर बेहतरीन रोमांच पैदा किया है।
कौन हैं मिताली राज?
दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय खेल की शुरुआत की थी। दो दशक से लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में मिताली ने 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। ऐसा करने वाली वह दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने लम्बे समय तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है।
इन फिल्मों से तापसी ने बनाई अलग पहचान
तापसी इससे पहले स्पोर्ट्स बायोपिक 'सूरमा' में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक है। फिल्म में तापसी ने संदीप की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। अपनी पिछली फिल्म 'रश्मि रॉकेट' में भी वह एक एथलीट की भूमिका में दिखी थीं। तापसी, 'पिंक', 'थप्पड़' जैसी महिला प्रधान फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आने वाले समय में वह 'ब्लर', 'दोबारा' और 'डंकी' में नजर आएंगी। फिल्म 'डंकी' में वह शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगी।
स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों की बढ़ रही लोकप्रियता
चाहे बायोपिक हो या काल्पनिक कहानियां, स्पोर्ट्स इन दिनों बॉलीवुड के चहेते विषय में से एक हो गया है। बीते एक दशक में बॉलीवुड में स्पोर्ट्स पर आधारित कई फिल्में बनाई गईं। महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की दीवानगी दर्शकों पर खूब जमी। वहीं, पिछले साल '83 विश्वकप जीत पर बनी फिल्म '83' चर्चा में रही। 2018 में आई फिल्म 'गोल्ड' भारतीय हॉकी टीम के पहली बार ओलंपिक्स में पहुंचने की कहानी थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोमवार को अनुष्का शर्मा ने भी अपनी आने वाली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म में अनुष्का महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से अनुष्का मां बनने के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं।