'गली बॉय' का ट्रेलर रिलीज़, रैपर बने रणवीर तो धांसू अंदाज़ में आलिया
क्या है खबर?
रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के दो हफ्ते बाद भी धमाल मचा रही है।
अब रणवीर-आलिया स्टारर 'गली बॉय' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
इसमें रणवीर और आलिया का लुक उनकी पहले की फिल्मों से काफी अलग है।
ट्रेलर से पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म के लिए रणवीर को रैप गाने का तरीका खुद रियल रैपर डिवाइन ने सिखाया है।
कहानी
मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित है फिल्म की कहानी
'गली बॉय' में आलिया के किरदार का नाम सैफिना है, जबकि रणवीर का नाम मुराद है।
फिल्म की कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है।
'गली बॉय' को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है और फरहान अख़्तर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है।
फिल्म में आलिया-रणवीर के अलावा कल्कि कोचलिन भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज़ होगी।
आलिया भट्ट
फिल्म में आलिया दिखेंगी साधारण लुक में
'गली बॉय' के ट्रेलर में रणवीर अलग ही जज्बे में दिख रहे हैं।
आलिया इसमें साधारण लुक में दिखते हुए दमदार अभिनय करतीं हुईं नज़र आ रहीं हैं।
फिल्म की कहानी मुंबई की है, इसलिए आलिया-रणवीर दोनों मुंबईया भाषा में दमदार तरीके से डॉयलाग बोलते हुए नज़र आ रहे हैं।
ट्रेलर से साफ अंदाज लगाया जा सकता है कि फिल्म में आलिया-रणवीर व कल्कि के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिलने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर
Ranveer and Alia, both have proved their versatility time and again... With #GullyBoy, I am sure, they will deliver sparkling performances [yet again] under Zoya Akhtar’s proficient direction... Here’s the captivating #GullyBoytrailer: https://t.co/0gVzLxAW9G
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019
फिल्में
'तख़्त' में साथ नज़र आएंगे आलिया-रणवीर
इससे पहले आलिया 'राज़ी' में नज़र आईं थीं, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। वहीं रणवीर की आखिरी फिल्म 'सिंबा' थी। 'सिंबा' ने बॉक्स ऑफिस पर Rs. 200 करोड़ का बिजनेस किया है।
साल 2018 में रणवीर की फिल्म 'पद्मावत' ने भी अच्छा परफॉर्म किया था।
'गली बॉय' के अलावा रणवीर, कपिल देव की बायोपिक '83' में नजर आएंगे, तो वहीं आलिया भट्ट 'ब्रह्मास्त्र' और 'कलंक' में नज़र आने वाली हैं। रणवीर-आलिया 'तख़्त' में भी साथ नज़र आएंगे।