VIDEO: 'पीएम नरेंद्र मोदी' के ट्रेलर में दिखी प्रधानमंत्री के जीवन की हर यात्रा की झलक
इस साल कई बायोपिक फिल्में दिखने वाली हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भी लगभग तैयार है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स द्वारा बुधवार को 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इसके पहले एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें फिल्म में नरेंद्र मोदी का रोल निभा रहे विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री के जीवन के हर रंग की झलक दिखला रहे थे।
शानदार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं विवेक
फिल्म की इस झलक में नरेंद्र मोदी के जीवन के अंदर झांका जा सकता है। विवेक ओबेरॉय शानदार परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से साफ हो रहा है कि विवेक ने हर लुक के लिए काफी मेहनत की है। ट्रेलर में चाय बेचने से लेकर इमरजेंसी का दौर और इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के आगे आई सभी बड़ी चुनौतियों को भी दर्शाया गया है।
अमित शाह बने हैं मनोज जोशी
ट्रेलर के बीच में अमित शाह बने मनोज जोशी की भी झलक दिखाई देती है। बीच में बमन ईरानी भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें फिल्म में बमन बिजनेसमैन रतन टाटा के किरदार में हैं।
फिल्म की रिलीज़ डेट में किया गया बदलाव
'पीएम नरेंद्र मोदी' की शूटिंग केवल 38 दिनों में निपटा ली गई। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और मुंबई के क्षेत्रों में की गई है। बता दें कि फिल्म पहले 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी जिसमें बदलाव किया गया। फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया था कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' को पब्लिक डिमांड की वजह से इसे एक हफ्ते पहले रिलीज़ करने का फैसला किया गया है।
फिल्म की स्टारकास्ट
'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया गया है। फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 5 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी।