कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लिव-इन वाली कहानी 'लुका छुपी' का ट्रेलर रिलीज़
कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'लुका छुपी' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हो गया है। इसके पहले फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ किया गया था। फिल्म में दोनों की जोड़ी कमाल की नजर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर दमदार है। यह बोल्ड टॉपिक पर बनी कॉमेडी फिल्म है। ट्रेलर में कार्तिक और कृति की शादी को लेकर ऐसी धमाचौकड़ी दिख रही है कि आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे।
शादी से पहले लिव-इन का फैसला
ट्रेलर की शुरुआत में रणवीर-दीपिका, निक-प्रियंका और विराट-अनुष्का की शादी से प्रेरित होकर कार्तिक भी शादी का फैसला करते हैं और कृति को शादी के लिए प्रपोज करते हैं। इस पर रश्मि बनीं कृति उन्हें पहले लिव-इन में रहने की सलाह देती हैं। एक शख्स की सलाह के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ बिना शादी किए एक मैरिड कपल की तरह रहने लगते हैं और फिर शुरू होता है 'लुका छुपी' का खेल। फिल्म का कॉन्सेप्ट मनोरंजक है।
कृति-कार्तिक की जोड़ी कर रही कमाल
ट्रेलर में कृति-कार्तिक की जोड़ी जम रही है और कॉमेडी भी मजेदार है। हालांकि कहीं-कहीं कुछ नया न कर कृति अपनी पुरानी फिल्म 'बरेली की बर्फी' की तरह ही नज़र आती हैं तो वहीं कार्तिक का भी सीन्स के मुताबिक प्रभाव कम नज़र आता है।
छोटे शहर की कहानी पर आधारित है फिल्म
फिल्म की कहानी एक छोटे शहर पर आधारित है। मथुरा पर बेस्ड इस फिल्म में लिव-इन रिलेशनशिप विथ फैमिली का अनूठा कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। इस फिल्म की कहानी रोहन शंकर ने लिखी है। फिल्म में कार्तिक-कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक व अपारशक्ति खुराना भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं। फिल्म 1 मार्च, 2019 को रिलीज़ होगी।
ये फिल्में भी होंगी 1 मार्च को रिलीज़
1 मार्च, 2019 को ही सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेयी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सोनचिड़िया' और अर्जुन-परिणीति अभिनीत फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली हैं।