हॉलीवुड फिल्म 'जोकर' का ट्रेलर आउट, जानें भारत में कब होगी फिल्म रिलीज़
वॉर्नर ब्रदर्स की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'जोकर' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ कर दिया गया है। यह इस साल की बहुप्रतिक्षित फिल्म है जिसका दर्शकों को लंब समय से इंतजार था। इसके ट्रेलर को लोगों द्वारा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यूट्यूब पर ट्रेलर धमाल मचा रहा है। यह फिल्म डीसी के फेमस कैरेक्टर जोकर पर बनी है। इस हॉलीवुड फिल्म में जोआक्विन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) जोकर के लीड रोल में हैं।
आर्थर के थेरेपी सेशन से होती है ट्रेलर की शुरुआत
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, फिल्म 'जोकर' के डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने ट्रेलर लॉन्च के लिए सिनेमाकॉन के मंच को चुना। फिल्म के बारे में संक्षिप्त परिचय देने के बाद ट्रेलर को रिलीज़ किया गया। ट्रेलर की शुरुआत आर्थर (जोकर) के थेरेपी सेशन से होती है जहां पर मनोचिकित्सक उससे बात करती नज़र आ रही है। डॉक्टर उससे पूछ रही है कि क्या इससे उन्हें किसी से बात करने में मदद मिलती है?
बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा आर्थर का वायसओवर
इसके बाद वॉयस ओवर में आर्थर की आवाज सुनाई देती है, वह कह रहा है, 'मेरी मां मुझसे हमेशा कहती थी कि हमेशा मुस्कुराते रहो और चेहरे पर हमेशा खुशी का भाव रखो।' आगे जोकर कहता है, 'मां ने मुझे बताया कि दुनिया में खुशी और हंसी लाने के लिए मेरे पास एक उद्देश्य है।' इसके बाद आर्थर के जीवन का संघर्ष दिखाया गया है।
एक घटना के बाद बदल जाता है आर्थर का जीवन
इसके बाद अगले सीन में आर्थर पर रोड में हमला कर दिया जाता है। इस घटना के बाद उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है और उसे अंधेरे रास्ते पर जाने के लिए मजबूर कर देती है। ट्रेलर में दिखाई दे रहा है कि कैसे आर्थर, जोकर बन जाता है। एक जगह आर्थर कहता है कि उन्हें लगता था कि उनका जीवन एक ट्रैजडी था, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि यह एक कॉमेडी है।
04 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी फिल्म
इस फिल्म में विलेन के अलावा जोकर का एक अलग और भावनात्मक पहलू भी देखने को मिलने वाला है। फीनिक्स के अलावा फिल्म में रॉबर्ट डी नीरो और जैजी बीत्ज, फ्रांसिस कॉनरॉय, मार्क मरोन, अहम किरदार में दिखाई देंगे। बता दें रॉबर्ट डी नीरो और मार्क मरोन 'डेड पूल 2' में नजर आ चुके हैं। फिल्म को टॉड फिलिप्स और ब्रैडली कूपर प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'जोकर' 4 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी।