भुवन बाम की 'ताजा खबर' का ट्रेलर जारी, 6 जनवरी को हॉटस्टार पर आएगी सीरीज
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर भुवन बाम की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। वह जल्द अपनी वेब सीरीज 'ताजा खबर' में नजर आएंगे।
यह सीरीज 6 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। जेडी चक्रवर्ती और अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर भी इस सीरीज का हिस्सा हैं।
सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा भुवन ने इसे को-प्रोड्यूस भी किया है।
अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है।
ट्रेलर
सेक्स वर्कर की भूमिका में पिलगांवकर ने किया प्रभावित
सीरीज की कहानी वसंत गावड़े (भुवन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जोकि एक सफाई कर्मचारी है। इसमें मार-धार के ढेर सारे दृश्य हैं।
इसके ट्रेलर में पिलगांवकर एक सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आई हैं। उन्होंने अपने किरदार से मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। उनका लुक कमाल का लगा है।
इससे पहले 'गिल्टी माइंड्स' में वकील और 'ब्रोकन न्यूज' में न्यूज एंकर की भूमिका निभाकर उन्होंने लोगों का दिल जीता था।
हिमांक गौड़ ने सीरीज का निर्देशन किया है।