लड़कियों की दोस्ती वाली पांच बेहतरीन हॉलीवुड फिल्में

औसत लड़कियों का कोई ग्रुप हो या फिर सबकी सब बदमाश हों, हॉलीवुड ने पर्दे पर दोस्ती की कुछ बेहतरीन कहानियां कही हैं। इनमें से कुछ फीमेल फ्रेंडशिप्स आइकॉनिक हैं और दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस गई हैं। ऐसी ही दोस्ती के कारण फैन्स इन फिल्मों को बार-बार देखना पसंद करते हैं। आइए, हॉलीवुड की पांच ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं जिसमें महिलाओं के बीच गहरी दोस्ती को दिखाया गया है।
'आब्बा माम्मा मिया' बैंड के गानों पर आधारित यह फिल्म प्यार, दोस्ती और रोमांच की रोचक कहानी है। इस फिल्म की मुख्य किरदार सोफी अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने जा रही है। इस मौके पर उसकी मां डोना उसे उसकी बेस्ट फ्रेंड से मिलाने का प्लान बनाती है। फिल्म में डोना और सोफी का बॉन्ड दिल को सुकून देने वाला है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
इस फिल्म में मारिया अलवारेज एक किसान हैं, जिसके पिता की हत्या हो चुकी है और उनका खेत बंद कर दिया गया है। फिल्म की दूसरी किरदार हैं सारा सैंडोवल जो कि मेक्सिकन सोसाइटी की एक अमीर महिला है। उसके पिता को किसी ने जहर देकर मार दिया है। दोनों ही लड़कियां अपने मकसद को पूरा करने के लिए डाकू बन जाती हैं। इस फिल्म को आप ऐपल टीवी और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'द सिस्टरहुड ऑफ ट्रैवलिंग पैंट्स' चार बेस्टफ्रेंड्स की कहानी है जो पहली गर्मियां एक-दूसरे से दूर होकर बिता रही हैं। आपस में जुड़े रहने के लिए वे जादुई तरीके से एक जीन्स एक-दूसरे को भेजती हैं। कमाल की बात ये है कि यह पैंट उन सबको फिट होता है। जीन्स के साथ ही वे अपने-अपने रोमांच की कहानियां भी शेयर करती हैं। इस प्यारी सी फिल्म को आप HBO मैक्स पर देख सकते हैं।
2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में कैमेरॉन डिएज, ड्रियू बैरीमोर और लूसी लियू मुख्य भूमिका में हैं। तीनों एक वॉयस आइडी सॉफ्टवेयर को गुंडों से छुड़ाने के लिए अंडरकवर एजेंट बन जाती हैं। तीनों ही बड़ी समझदारी से परिस्थितियों का सामना करती हैं। मार्शल आर्ट्स की मदद से वे खुद को बचाते हुए मिशन में आगे बढ़ती हैं। दूसरी ओर हर परिस्थिति में वे एक-दूसरे के लिए खड़ी नजर आती हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'सिस्टर ऐक्ट' की किरदार डेलोरिस एक लाउंज सिंगर हैं। गलती से वह एक हत्या की चश्मदीद बन जाती हैं। किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए डेलोरिस वहां से भागकर एक कॉन्वेंट में शरण लेती है। वहां वह एक विटनेस प्रोटेक्शन प्रोग्राम का हिस्सा बन जाती है। यहां उसकी दोस्ती कॉनवेंट की सिस्टर से होती है जिनके साथ वह अपनी रुकी हुई जिंदगी को आगे बढ़ाती है। 'सिस्टर ऐक्ट' हॉटस्टार पर उपलब्ध है।