बॉलीवुड की इन हिट फिल्मों में नहीं था कोई गाना, OTT पर लें मजा
बॉलीवुड में हर साल तमाम फिल्में बनती हैं। कुछ सफल हो जाती हैं तो कुछ असफल, लेकिन अमूमन हर फिल्म में 3, 4 या 5 गाने होते ही हैं। किसी भी फिल्म की सफलता में उसके गाने काफी हद तक मायने रखते हैं और कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला, जब फिल्म हिट ही अपने गीत-संगीत की वजह से हुई। हालांकि, कुछ हिंदी फिल्में बिना किसी गाने के भी कमाल कर गईं। एक नजर उन्हीं फिल्मों पर।
'द लंच बॉक्स'
'द लंच बॉक्स' 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान और अभिनेत्री निमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म के बैकग्राउंड में फिल्म 'साजन' के एक गाने को इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इसका अपना कोई ओरिजनल गाना नहीं है। कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तक कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी। यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।
'ब्लैक'
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'ब्लैक' अगर आपने देखी होगी तो आप इस बात से वाकिफ होंगे कि फिल्म में एक भी गाना नहीं था। भले ही भंसाली की हर फिल्म में संगीत एक अहम भूमिका निभाता है, लेकिन उनकी फिल्म 'ब्लैक' बिना किसी गाने के हिट हुई थी। रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। इस फिल्म का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।
'ए वेडनेसडे'
यह एक बेहतरीन फिल्म है, जो 2008 में आई थी। यह एक आम इंसान की कहानी को दिखाती है, जो सिस्टम से परेशान हो जाता है और अपने तरीके से जवाब देता है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे मंजे हुए कलाकारों ने काम किया था। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है। फिल्म इतनी लोकप्रिय थी कि न सिर्फ तमिल और तेलुगु, बल्कि अंग्रेजी भाषा में भी इसका रीमेक बनाया गया।
'भूत' और 'कलयुग'
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूत' में अजय देवगन, उर्मिला मातोंडकर, नाना पाटेकर जैसे सितारे नजर आए थे। यह हॉरर फिल्म 2003 में आई थी, जिसमें एक भी गाना नहीं था और फिल्म ने खूब कमाई की थी। अमेजन प्राइम वीडियो पर आप यह फिल्म देख सकते हैं। 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'कलयुग' में भी कोई गाना नहीं था। शशि कपूर, रेखा और राज बब्बर जैसे सितारों के अभिनय से सजी ये फिल्म यूट्यूब पर है।
'इत्तेफाक'
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद 'इत्तेफाक' 1969 में रिलीज हुई थी। राजेश खन्ना और नंदा की इस फिल्म में एक रात के किस्से को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया था। बिन गाने के बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।