विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' से पहले इन फिल्मों में दिखी दंगों की दर्दनाक दास्तां
अभिनेता विक्रांत मैसी पिछली बार फिल्म 'सेक्टर 36' में नजर आए थे। न सिर्फ इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने सराहा, बल्कि विक्रांत के दमदार अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई। पिछले कुछ समय से अभिनेता फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में गोधरा दंगों की सच्चाई सबके सामने आएगी। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। आइए इससे पहले हम आपको दंगों पर आधारित दूसरी चर्चित फिल्मों के बारे में बताते हैं।
'पिंजर'
जिंदगी में कई हादसे इंसान चाहकर भी भुला नहीं पाता। ऐसा ही एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हिन्दुस्तान और पाकिस्तान का बंटवारा भी है। विभाजन के दौरान दोनों तरफ दंगे हुए और हजारों मासूमों की जान गई। इस त्रासदी पर बनी फिल्मों में 'पिंजर' भी एक है। इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर, मनोज बाजपेयी और संजय सूरी जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म लाेकप्रिय लेखिका अमृता प्रीतम के उपन्यास पिंजर पर आधारित है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'फिराक'
साल 2002 में गुजरात में दंगों की आड़ में जो कुछ हुआ, उससे अभिनेत्री नंदिता दास भी बेहद आहत हुईं और उन्होंने अपनी भावनाओं को फिल्म 'फिराक' के जरिए पेश किया। दंगे से प्रभावित लोगों का जीवन अचानक कैसे बदल गया, दंगों ने किस तरह से मानव जीवन को प्रभावित किया, फिल्म इस सच्चाई की पड़ताल करती है। इसमें परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अहम भूमिका निभाई है। यूट्यूब पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'पंजाब 1984'
निर्देशक अनुराग बसु ने पंजाब के काले दौर 1984 की कहानी को 2014 में बड़े पर्दे पर दिखाया था। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और किरण खेर मुख्य भूमिका में थे। इसमें दिखाया गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद कैसे निर्दोष सिखों की हत्या कर दी जाती है। फिल्म में 1984 के दौरान राजनीति से लेकर युवाओं का आक्रोश पेश किया गया। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'परजानिया' और 'काय पो छे'
साल 2002 में गोदरा दंगों और गुलमर्ग नरसंहार की घटना पर आधारित फिल्म को देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।श् फिल्म में कलाकारों ने जिस तरह से अपने किरदारों को जिया, उससे ऐसा लग रहा था, मानों सब कुछ सामने घटित हो रहा हो। नसीरुद्दीन शाह और सारिका अभिनीत यह फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर है। उधर नेटफ्लिक्स पर मौजूद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'काय पो छे' में भी गुजरात दंगों के कुछ भयानक पहलू दिखाए गए थे।